नरकटियागंज : नगर के पांडेय टोला में रामजानकी मंदिर के पास शौचालय की टंकी में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी़ मौत के बाद लाश ले कर अस्पताल पहुंचे लोग उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गये़ चिकित्सक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़
सूत्रों की मानें तो रामजानकी मंदिर के पास एक मकान का निर्माण हो रहा था़ जिसमें कई मजदूर एवं राजमिस्त्री काम कर रहे थे़ काम करने के दौरान मजदूर शौचालय की टंकी जिसका मुंह खुला हुआ था उसमें गिर पड़ा़ टंकी में पानी होने के कारण उसकी मौत डूबने से हो गयी़ उसके साथियों एवं मकान मालिक ने उसे टंकी से निकाल कर अस्पताल ले आए और वहीं छोड़ कर फरार हो गये़ शिकारपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़