चनपटिया : कुमारबाग स्टील प्लांट के कर्मी विमलेश की रेल ट्रैक पर हुई मौत को लेकर सेल कर्मियों द्वारा आज पांचवें दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे. कार्य बहिष्कार कर रहे सेल कर्मियों का कहना है कि विमलेश की मौत की सूचना सेल प्रबंधन को देने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आये और ना ही किसी प्रकार के मुआवजे का आश्वासन ही दिया गया
और तो और उल्टे मुआवजे की मांग कर रहे सेल कर्मियों को झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया है. कार्य बहिष्कार कर रहे सेल कर्मियों ने बताया कि सभी वरीय पदाधिकारी सेल छोड़ कर नदारद है. 2009 से अब तक छोटी बड़ी कई घटनाएं सेल कर्मियों के साथ हो चुकी है. परंतु किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया है.
यहां तक की छोटी-मोटी दुर्घटना होने पर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा का भी लाभ नहीं मिलता है. नाराज सेल कर्मियों का कहना है कि हमलोगों की मांगों को पूरा होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.