वाल्मीकिनगर : लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत व वाल्मीकिनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों व ग्रामीणों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूक रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया. जिसमें बगैर किसी लोभ लालच के मतदान करने की अपील की गयी. छोटे- छोटे बच्चों के हाथों में तख्तियां […]
वाल्मीकिनगर : लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत व वाल्मीकिनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों व ग्रामीणों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
जागरूक रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया. जिसमें बगैर किसी लोभ लालच के मतदान करने की अपील की गयी.
छोटे- छोटे बच्चों के हाथों में तख्तियां थी, जिस पर लिखा था ‘ आधी रोटी खायेंगे वोट देने जायेंगे’, ‘ जो दे दारु नोट उसे मत देना वोट, वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है.
इस अवसर पर उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका रानी कुमारी ने बताया कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. आगामी एक नवंबर को सभी कार्य छोड़ कर सबसे पहले मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गयी. सभी लोग इस महा पर्व में अवश्य भाग ले.
चौतरवा प्रतिनिधि के अनुसार : लोक संघर्ष समिति गैर राजनीतिक संगठन के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान चौतरवा चौक, सलहा एवं चौबरिया गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
मतदाताओं को मताधिकार का महत्व , मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने में प्रेरित करना , बिना भय लोभ व लालच के मतदान में भाग लेने की भावना से इस नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. थाना के एएसआइ जगन्नाथ सिंह विधि व्यवस्था में तैनात रहें.
उधर, क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में संबंधित केंद्र की सेविका, सहायिका के साथ बच्चे शामिल थे. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 9, 11, 12, 35 पर सेविका अंजना देवी, उषा देवी, रीता देवी, कृष्णा प्रियदर्शी आदि शामिल थे.