Advertisement
पुलिसकर्मी समेत पांच घायल
नौतन/बेतिया : पश्चिम नौतन पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला. मामले को शांत करने पहुंचे नौतन थाना के जवान महेंद्र प्रसाद जख्मी हो गये. जबकि इस घटना दोनों पक्षों के चार लोगों को गंभीर चोटें आयी. घायल पुलिस कर्मी महेंद्र प्रसाद समेत पांच […]
नौतन/बेतिया : पश्चिम नौतन पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला. मामले को शांत करने पहुंचे नौतन थाना के जवान महेंद्र प्रसाद जख्मी हो गये. जबकि इस घटना दोनों पक्षों के चार लोगों को गंभीर चोटें आयी. घायल पुलिस कर्मी महेंद्र प्रसाद समेत पांच लोगों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया.
बताया जाता है कि एकबाली मुखिया व विनोद मुखिया के बीच भूमि विवाद को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह विवादित जमीन पर एकबाली मुखिया व उनके परिजन घर बनाने लगे. इसका विरोध करने पहुंचे विनोद मुखिया से पहले काफी देर तक बहस हुई. बात बढ़ने के साथ ही मारपीट शुरू हो गयी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी. झगड़ा छुड़ाने के दौरान पुलिस कर्मी महेंद्र प्रसाद के हाथ में गंभीर चोट लग गयी. जबकि दोनों ओर से हुई मारपीट में शिव मुखिया, विनोद मुखिया, बदरी मुखिया, प्रदुमन मुखिया आदि गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement