बेतिया. भारी बारिश में भी शहर हर -हर महादेव व जय श्रीराम के नारा से गूज उठा था. यह मौका था सोमवार को इलमराम चौक शिव मंदिर कलश स्थापन के लिए निकली जल यात्र का. हजारों की संख्या में महिला व पुरुष इस जल यात्र में शामिल हुए.
जल यात्र इलमराम चौक से निकल कर नगर के कालीधाम मंदिर पहुंची. कालीधाम मंदिर परिसर स्थित पोखरा से जल भरी कर फिर जुलूस की शक् ल में जल यात्र इलमराम चौक स्थित शिव मंदिर पहुंची.
इसमें नगर पार्षद कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, पिंटू, ओमप्रकाश रौनियार, जय प्रकाश रौनियार, भोला गुप्ता व गोल्डी कुमार आदि प्रमुख भूमिका में रहे.हनुमान बने बच्चे बने आकर्षण का केंद्र इस जल यात्र में लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चे हनुमान का भेष धारण किये थे.
जो कलश यात्र की जुलूस में आकर्षण का केंद्र थे. वही शिव पावर्ती की शोभा यात्र को भी इसमें शामिल किया गया था. मुहल् लें के बच्चे ही शिव -पावर्ती व बसहा बैल के भेष में थे.