18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध किया तो छात्र को छत से फेंका

बेतिया : शहर के विपिन हाइस्कूल में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण के दौरान स्कूल में घुसे शोहदों ने छात्र की पिटायी कर दी. इतना ही नहीं, उसे स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. उसे गंभीर चोट लगी है. छात्र ने स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी कर रहे शोहदों का विरोध किया था. […]

बेतिया : शहर के विपिन हाइस्कूल में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण के दौरान स्कूल में घुसे शोहदों ने छात्र की पिटायी कर दी. इतना ही नहीं, उसे स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. उसे गंभीर चोट लगी है. छात्र ने स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी कर रहे शोहदों का विरोध किया था.

इधर, साथी के घायल होने के बाद छात्र भड़क उठे. सभी कलेक्ट्रेट गेट पर आ पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साये छात्रों ने प्रशासन के बैनर-पोस्टर फाड़ आगजनी कर दी. बवाल को देखते हुए पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी. इसमें कई छात्रों को भी चोट लगी है. इसके बाद सड़क खाली हुई. इस दौरान एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.जानकारी के मुताबिक, विपिन स्कूल में छह दिवसीय स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण चल रहा है.

प्रशिक्षण के अंतिम दिन सोमवार को शहर के आमना उर्दू, राज हाइस्कूल व विपिन स्कूल के स्काउट व गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं. चौथे दिन सोमवार को कुछ शोहदे स्कूल में घुस गये व प्रशिक्षण ले रही छात्राओं पर फब्तियां कसने लगे. यह देख आमना उर्दू स्कूल के छात्र संजीत ने विरोध किया और शोहदों को छत की ओर दौड़ा लिया.

छत पर जाने के बाद युवकों ने मिलकर संजीत को पीटा व नीचे फेंक दिया. पानी भरे गड्ढे में गिरने से संजीत बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद प्रशिक्षण ले रहे अन्य छात्र आक्रोशित हो उठे. स्कूल के बाहर आकर कलेक्ट्रेट गेट को जाम कर बवाल शुरू कर दिया. आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु, मुफस्सिल विनोद सिंह, ओपी प्रभारी ओपी चौहान व अभय सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गुस्साये छात्रों को समझाया, लेकिन वे शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. बवाल बढ़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क को खाली कराया.

ये छात्र हुए घायल

शोहदों की पिटायी से छात्र संजीत के अलावा प्रशिक्षण ले रहे मुन्ना आलम, रोहित कुमार व गोविंद कुमार भी घायल हो गये. सभी का एमजेके अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें