Advertisement
नकली गुलाब जल के साथ कारोबारी धराया
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 सामरी टोला में डाबर कंपनी के नाम पर नकली गुलाब जब बनाते एक कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी डोमा साह का पुत्र नवीन वर्णवाल है. जो डाबर इंडिया लिमिटेड के नाम से नकली गुलाब जल […]
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 सामरी टोला में डाबर कंपनी के नाम पर नकली गुलाब जब बनाते एक कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी डोमा साह का पुत्र नवीन वर्णवाल है.
जो डाबर इंडिया लिमिटेड के नाम से नकली गुलाब जल बनाता था. उसके पास से 30 एमएल में भरा हुआ. 1100 पीस गुलाब जल की शीशी, 700 खाली एवं बीन रैपर लगा शीशी तथा 2900 रैपर लिमिटेड के मुख्य जांच कर्ता कपिल कुमार के सूचना पर हुई. उक्त कारोबारी डाबर इंडिया लिमिटेड के नाम से नकली गुलाब जल बनाकर बाजार में बेचा करता था.
मालूम हो कि गुलाब जल का प्रयोग मिठाई समेत अन्य कार्यो में किया जाता है. उक्त कारोबारी नकली गुलाब जल बनाकर लोगों के सेहत एवं स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा था.
चनपटिया : नगर पंचायत चनपटिया के उपाध्यक्ष म. नसिरूद्दीन द्वारा घोटाला उगाजर करने के बाद नप में खलबली मची हुई है. जिम्मेवार अपना-अपना गला बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं. नप अध्यक्ष पति ध्रुव जायसवाल पर केस दर्ज होने के बाद खबर मिली है कि नप के प्रधान सहायक मनोज कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि ईओ दिवाकर कुमार ने बचाव करते हुए बताया कि प्रधान सहायक ने इस्तीफा नहीं बल्कि अपना प्रभार कुछ दिनों के लिए छोड़ा है.
एलक्ष्डी खरीद में हेराफेरी
नगर पंचायत में एलक्ष्डी बल्ब खरीद, सेक्सन मशीन एवं जेसीबी मशीन के भाड़े में हेरफेर करने का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू कर दी है. जांच के दायरे में अध्यक्ष पति के अलावां प्रधान सहायक और ईओ भी हैं.
सामने आ सकते हैं कई और नाम
नगर पंचायत चनपटिया में घोटाले की जांच से परत दर परत खुल रही है. सूत्रों के मुताबिक, यदि पुलिस जांच में पारदर्शिता बरतें तो कई और नाम भी सामने आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement