18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहमत का दिन होता है रमजान

बेतिया/मझौलिया : प्रखंड के लाल सरैया पंचायत के मौला टोला स्थित प्रिजम हाई टेक चंपारण ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान पर शुक्रवार की संध्या रमजान महीना के प्रथम रोजा का आफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में हिंदू-मुस्लिम शिरकत किये. आपसी भाईचारों व एकता का पैगाम देते हुए सैड़ों राजमिस्त्री एवं वृद्ध एवं समाजसेवियों […]

बेतिया/मझौलिया : प्रखंड के लाल सरैया पंचायत के मौला टोला स्थित प्रिजम हाई टेक चंपारण ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान पर शुक्रवार की संध्या रमजान महीना के प्रथम रोजा का आफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
जिसमें भारी संख्या में हिंदू-मुस्लिम शिरकत किये. आपसी भाईचारों व एकता का पैगाम देते हुए सैड़ों राजमिस्त्री एवं वृद्ध एवं समाजसेवियों ने एक-एक कतार में इफ्तार मनाये. चंपारण ट्रेडर्स के प्रबंधक शेख नजीब ने कहा कि रमजान का महीना इबादत का महीना होता है. इस माह में एक नेकी के जगह सत्तर नेकी का सबब मिलता है. यानी एक रुपया दान सत्तर रुपया के बराबर होता है.
पार्टी में उपस्थित समाजसेवी व कांग्रेस नेता सुबोध सिंह ने कहा कि इस्लाम में सबरोजा बराबर है. अदसि में यह है कि रमजान के पहला दस दिन रहमत का है. दूसरा दस दिन गुनाहों की माफी का है तथा तीसरा दस दिन जन्नत का छूटकारा का है.
इफ्तार पार्टी में चंपारण ट्रेडर्स के अधिकारी प्रदीप शर्माद्व संजय सिंह, अविनाश कुमार, खुश्रेद आलम, गौरव कुमार, मणिशंकर कुमार तथा उप प्रमुख पति सह समाजसेवी मलय विश्वास, सुबोध सिंह, पूर्व प्रमुख पति रविंद्र सिंह, राजनारायण पांडेय, रामप्रवेश प्रसाद, हरेंद्र कुशवाहा, मुखिया पति सईदरुरहमान, जमशेद आलम, शेख नुरैन, लैश मियां, शेख मजीद, शेख शमसुल, जयप्रकाश सोनी, पैक्स अध्यक्ष म. इरफज्ञन, बीस सूत्री सदस्य अरशद अली समेत सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें