Advertisement
अतिक्रमण कर सरकारी जमीन बेची
बेतिया : सर, ग्रामीण कार्य विभाग की जमीन को अतिक्रमण कर बेची जा रही है. रामनगर के सोनखर निवासी शशिरंजन कुमार ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया कि रामनगर नगर क्षेत्र से भगत सिंह चौक से गोबर्धना की ओर जानेवाली सड़क के पास हीं नारायणापुर यादव टोली से दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए नरकटियागंज […]
बेतिया : सर, ग्रामीण कार्य विभाग की जमीन को अतिक्रमण कर बेची जा रही है. रामनगर के सोनखर निवासी शशिरंजन कुमार ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया कि रामनगर नगर क्षेत्र से भगत सिंह चौक से गोबर्धना की ओर जानेवाली सड़क के पास हीं नारायणापुर यादव टोली से दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए नरकटियागंज अनुमंडल की ओर से जानेवाली आरइओ की सड़क की जमीन है. स्थानीय ध्रुव नारायण श्रेष्ठ के परिजनों द्वारा साजिश कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.
सड़क से बिल्कुल सटाकर दीवार उठाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन देने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहंचे ठकराहा प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के शर्मा मुखिया, प्रदीप मुखिया, बन्हु बीन प्रभू बीन आदि ने आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली दुकानदार हरिलाल यादव पर मार्च 2014 के बाद से राशन केरोसिन नही देने का आरोप लगाया है. कटाव पीड़ित लाभुकों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
इसके अलावे जिलाधिकारी के जनता दरबार में अन्य कई करीब 200 से अधिक मामले आये जिसपर सुनवाई करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों से जांच कर प्रतिवेदन देने और कार्रवाई करने का आदेश दिया.
अतिक्रमण के खिलाफ छात्र पहुंचे डीएम कार्यालय
बेतिया. जिले के लौरिया प्रखंड के नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला के भवन निर्माण में बाधा पहुंचाने के खिलाफ विद्यालय के छात्र एवं शिक्षा समिति के सदस्य डीएम कार्यालय पहुंचे.
आक्रोशित छात्रों का नेतृत्व कर रहे भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने बताया कि कि इस विद्यालय के भवन निर्माण हेतु अंचल कार्यालय से जमीन आवंटित कर अनापति प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है, परंतु गांव के हीं असर्फी चौधरी, रघुबर चौधरी काशी चौधरी बनारसी चौधरी द्वारा उक्त जमीन पर विद्यालय भवन निर्माण में बाधा पहुंचाया जा रहा है. मना करने पर मारपीट झगड़ा झंझट पर भी उतारु हो जाते है.
समाहरणालय पहुंचे लोगो ने विद्यालय भवन निर्माण कराने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की मांग की. छात्रों के साथ विद्यालय शिक्षा समिति सुनिता देवी, गौरी देवी बिन्दा देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement