बगही के नाथ बाबा चौक पर हुई वारदात
बेतिया/बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही पंचायत स्थित नाथ बाबा चौक पर हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11 बजे छत सेंट्रिंग का कार्य कर रहा था. इस बीच अचानक तेज हवा बहने के कारण तार युवक के शरीर में सट गया. जिससे कुछ देर तक युवक हाईटेंशन तार में ही चिपका रहा.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूखे बांस की मदद से उक्त युवक को तार से अलग किया तथा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके बेतिया ले गये. लेकिन इलाज के पूर्व ही मौत हो जाने के कारण चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बगही बढ़ईया टोला निवासी कमल प्रसाद का पुत्र सुरेंद्र प्रसाद (32) के रूप में हुई है. इधर विद्युत घटना को लेकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया.
ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई. लगभग हजारों संख्या में इस गांव की आबादी है. लेकिन विभाग द्वारा इस गांव के बीचों-बीच हाईटेंशन तार दौरा कर हादसों का आमंत्रण दिया गया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे थे.