Advertisement
कॉमर्स में सोनी, विज्ञान में शिप्रा टॉपर
बेतिया : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे सोमवार की दोपहर घोषित हुए. रिजल्ट निकलते ही छात्र-छात्राओं ने खुशी की लहर दौड़ गयी. जिले के 95 फीसदी छात्र 12वीं की परीक्षा में सफल रहे. कामर्स में संत जेवियर की छात्र सोनी झुनझुनवाला ने 95 फीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बनी. दूसरा स्थान इसी […]
बेतिया : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे सोमवार की दोपहर घोषित हुए. रिजल्ट निकलते ही छात्र-छात्राओं ने खुशी की लहर दौड़ गयी. जिले के 95 फीसदी छात्र 12वीं की परीक्षा में सफल रहे. कामर्स में संत जेवियर की छात्र सोनी झुनझुनवाला ने 95 फीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बनी. दूसरा स्थान इसी स्कूल की निधि का रहा. इसे 93.4 फीसदी अंक मिला है.
91 फीसदी अंक के साथ सरस्वती विद्या मंदिर की क्षमा कुमारी तिवारी जिले में तीसरे स्थान पर रही. विज्ञान संवर्ग में संत जेवियर स्कूल की शिप्रा सोनाली 94.6 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर का मुकाम मिला.
ये हैं स्कूलों के टॉप थ्री छात्र
सीएफए बनना चाहती है टॉपर सोनी
बेतिया. कॉमर्स की जिला टॉपर छात्र सोनी झुनझुनवाला सीएफए बनना चाहती हैं. लाल बाजार के महेश झुनझुनवाला व मधु झुनझुनवाला की बिटिया सोनी ने बताया कि सेल्फ स्टडी के बदौलत उसे यह मुकाम मिला है.
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी सोनी की बड़ी बहन पंखुड़ी भी मैथ की टॉपर रह चुकी हैं. भाई प्रतीक 2012 में 12वीं टॉपर था. सोनी ने बताया कि पढ़ाई में शिक्षकों के संग ही भाई-बहन का पूरा सहयोग मिला.
टॉपर बनने के लिए हार्ड लेबर जरूरी
बेतिया. कॉमर्स विषय में 93.4 फीसदी अंक बटोरने वाली निधि का भी सपना सीए बनना है. निधि ने बताया कि टॉपर बनने के लिए सेल्फ स्टडी के संग हार्ड लेबर बहुत जरूरी है. पढ़ाई में पिता गनेश कुमार व मा नीतू देवी का भरपूर सहयोग मिलता है. लाल बाजार की रहने वाली निधि की उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित है.
वैभव के पिता हैं रोल मॉडल
विज्ञान में 82.4 फीसदी अंक के साथ एजी चर्च स्कूल का टॉपर वैभव कुमार अपने पिता मदन गोपाल को रोल मॉडल मानते हैं. लाल बाजार का रहने वाला वैभव एनीमेशन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के मूड में है. मां रानी देवी पढ़ाई के समय वैभव की सबसे अच्छी दोस्त हैं.
बिजनेस मैन बनना अमन का सपना
फोटो17- विक्ट्री साइन बनाता अमन
बेतिया: एजी चर्च स्कूल का छात्र अमन ने 88 फीसदी अंक के साथ कामर्स स्कूल टॉपर की ख्याति प्राप्त की. परवतिया टोला के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव व सीमा देवी का पुत्र अमन का सपना है कि एमबीए के बाद वह बिजनेस मैन बने.
एक्सपटाइज के बच्चों का रहा जलवा
बेतिया. सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट में एक्सपटाईज इंस्टीट्यूट के बच्चों का जलवा रहा. कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्र क्षमा कुमारी तिवारी को 91 फीसदी अंक मिला है. सुधीर को 89.2 अंक के साथ पास हुआ है. संचालक कौशल सिंह ने बताया कि संस्थान के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्र मुकाम हासिल कर रहे हैं.
सिविल सेवा शिप्रा का लक्ष्य
बेतिया : शिक्षक हरेंद्र किशोर पाण्डेय व शिक्षिका सीमा पांडेय की बिटिया शिप्रा सोनाली ने 94.6 अंक बटोर विज्ञान में जिला टॉपर का मुकाम पाया है. इंद्रपुरी कॉलोनी की रहने वाली शिप्रा संत जेवियर स्कूल की छात्र हैं.
शिप्रा का कहना है कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं. फिलहाल बीटेक कर आईएएस की तैयारी का मूड है. शिप्रा अपनी मां सीमा को बेहतर सहयोगी मानती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement