दुकान में घुसकर की थी लूटपाट, मारपीट कर चेन छीनी
बेतिया : शहर के बाजार समिति परिसर में शनिवार को दिनदहाड़े आये हथियार बंद लोगों ने फल व्यवसायी मोहम्मद मुतरुजा की दुकान में घुस 1.25 लाख लूट लिये. विरोध करने पर व्यवसायी से मारपीट कर उनके गले से सोने की चेन भी लूट ली. मामला थाने पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से सुलह करा दी. हालांकि इस घटना के बाद बाजार समिति के अन्य व्यवसायी काफी डर गये थे. दिनदहाड़े हुई इस घटना सेमोल-जोल को ले हुआ विवाद, फोन कर बुलाया
मामला शनिवार की सुबह 9.30 बजे की है. फल व्यवसायी मोहम्मद मूतरुजा अपने दुकान पर थे. इसी दौरान कुछ लोग थोक में फल की खरीद के लिये. खरीद पूरी होने के बाद व्यवसायी और खरीददारों में मोल-जोल को ले कहासुनी शुरू हो गयी. अपशब्द भी बोल दिये गये.
इससे खार खाये खरीदार ने फोन कर अपने लोगों को हथियार के साथ बुला लिया और लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया.
आवेदन के बाद हुआ सुलह
घटना के बाद सहमे मोहम्मद मुतरुजा आवेदन लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे. मंशाटोला बेलदारी मोहम्मद सरफराज, अब्दुल समीर सहित करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी.
आरोपियों को थाने बुलाया गया. बाद में पूर्व नप सभापति अनीश अख्तर सहित कई लोगों के बीच-बचाव करा मामले को सुलह करा दिया गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से सुलह कर लिया है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है.