बैरिया. दुल्हन ही दहेज है, दहेज लेना अपराध है. ये सब जानते हैं लेकिन बिना दहेज के बेटियों का हाथ पीला भी नहीं हो पाता है. बैरिया प्रखंड के बथना पंचायत के भटवलिया गांव में दहेज की खातिर ही एक दुल्हन के दरवाजे पर बरात नहीं आयी. शादी की सारी तैयारी धरी रह गयी. महज एक बाइक के लिए भटवलिया गांव निवासी अब्दुल गनी मिया की बेटी का निकाह नहीं हो पाया. अगले दिन शनिवार को थक हार कर लड़की वालों ने बैरिया थाने में लड़के वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. लड़की के पिता ने बताया कि सिसवा सरेया पंचायत के भटवलिया गांव निवासी उस्मान मिया के बेटे रहमत से तय हुई थी. निकाह के लिए बरात 15 मई को आनी थी. मुसलिम रिवाज के अनुसार बरात दिन में आनी थी. पर बरात नहीं आयी. लड़के वालों से जब संपर्क किया गया तो जवाब मिला कि बाइक की वजह से बरात नहीं आयी है.
Advertisement
एक बाइक के लिए नहीं पहुंची बरात
बैरिया. दुल्हन ही दहेज है, दहेज लेना अपराध है. ये सब जानते हैं लेकिन बिना दहेज के बेटियों का हाथ पीला भी नहीं हो पाता है. बैरिया प्रखंड के बथना पंचायत के भटवलिया गांव में दहेज की खातिर ही एक दुल्हन के दरवाजे पर बरात नहीं आयी. शादी की सारी तैयारी धरी रह गयी. महज […]
दो कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह
नौतन/जगदीशपुर. शनिवार को नौतन राम जानकी मंदिर में आरोही जन कल्याण संस्था के बैनर तले आयोजित दो कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए नौतन विधायक प्रो. मनोरमा प्रसाद ने किया. समारोह का संचालन संस्था के अध्यक्ष मुनीलाल पासवान ने किया. जन सहयोग से आयोजित सामूहिक विवाह में ग्रामीण क्षेत्र के महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बाजे-गाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकली बरात को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ नौतन बाजार में उमड़ी रही.
संस्था के प्रयास से वर-वधू को पलंग, बर्तन, अंग वस्त्र, ज्वेरात आदि भेंट किया गया. पहली बार नौतन में असहाय कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को देख लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रमुख राकेश कुमार वर्मा, नंदलाल यादव, प्यारेलाल चौरसिया, हृदयानारायण प्रसाद, रामरतन चौधरी, संजय सिंह, दिग्विजय उर्फ पप्पू सिंह, शंभुनाथ कुशवाहा, मधु देवी, सुनैना देवी आदि का सहयोग रहा.
एसीपी के जनता दरबार में पहुंचा था मामला
लड़के वालों का रवैया पहले से ही ठीक नहीं था. निकाह तय होने के साथ ही लड़के वालों ने बाइक के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. यह बात 7 मई को एसपी सौरभ कुमार शाह के जनता दरबार में भी पहुंची थी. एसपी ने इस संबंध में थाना को निर्देश दिया. उसके बाद लड़का पक्ष को बैरिया थाना पर बुलाया गया. जहां लड़का पक्ष के लोगों ने बरात ले जाने की बात स्वीकार की. निकाह पर सहमति के बाद लड़की पक्ष वालों ने बरात के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement