18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल्लमखुल्ला : शहर के ‘टोका मैन’ बिजली विभाग को लगा रहे चूना

आपके शहर को मिलने वाली बिजली में से नौ लाख रुपये की बिजली हर माह ‘टोका मैन ’ चुरा ले रहे हैं. नतीजा लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. लोड बढ़ने के कारण शाम के समय अघोषित कटौती भी. बिजली चोरी से विभाग को राजस्व की हानि होती ही है साथ ही लोगों को लो […]

आपके शहर को मिलने वाली बिजली में से नौ लाख रुपये की बिजली हर माह ‘टोका मैन ’ चुरा ले रहे हैं. नतीजा लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. लोड बढ़ने के कारण शाम के समय अघोषित कटौती भी. बिजली चोरी से विभाग को राजस्व की हानि होती ही है साथ ही लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से रूबरू होना पड़ता है.
बेतिया : गरमी बढ़ते ही ही शहर में बिजली की आंख- मिचौली और लो-वोल्टेज की समस्या शुरू हो गयी है. जिम्मेवार इस अघोषित कटौती के पीछे बिजली की लोड बढ़ने की वजह बता रहे हैं.
यानी आपके घर का पंखा, कुलर, एसी, फ्रीज की वजह से लोड बढ़ी है और इससे बिजली सप्लाई में दिक्कत शुरू हुई है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि बेतिया शहर को जितनी बिजली मिलती है, उसमें से नौ लाख रुपये की बिजली हर माह टोका फंसाने वाले चुरा ले रहे है. साल भर में बिजली चोरी का यह आंकड़ा एक करोड़ के करीब है. फिर भी बिजली अफसर इस पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? यह समझ से परे है.
नौ लाख कैसे?
शहर में कुल 39 वार्ड है. हर वार्ड में औसत 120-150 टोका फंसाने वाले लोग हैं. यानि अकेले शहर में करीब 5 हजार टोका फंसाने के अवैध कनेक्शधारी हैं.
बिजली विभाग एक घरेलू कनेक्शन पर हर माह न्यूनतम 40 यूनिट खर्च का बिल चार्ज करता है. इस लिहाज से 5000 टोका फंसाने वाले पर प्रति माह दो लाख यूनिट बिजली चुराते हैं. प्रति यूनिट बिजली की कीमत करीब साढ़े चार रुपये होती है तो दो लाख यूनिट बिजली का हो गये ना नौ लाख रुपये.
ट्रांसफॉर्मर भी ओवरलोड
शहर में कुल 21 हजार 887 बिजली कनेक्शधारी हैं. जिनके घर का लोड शहर में लगे कुल 256 ट्रांसफॉर्मर आसानी से उठा सकते हैं. क्योंकि इन ट्रांसफॉर्मर से 31 हजार 56 यूनिट का लोड लिया जा सकता है. बावजूद इसके ये ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड से हांफ रहे है. कारण महज टोका फंसाने वाले हैं.
बोले अधिकारी
शहर में टोका फंसाने वालों के खिलाफ छापेमारी होती है. जो भी अवैध कनेक्शन मिलते है उनपर कार्रवाई होती है.
नीरज कुमार सिंह,
एसडीओ वितरण खंड, बेतिया
बोले अधिकारी
यदि ऐसा है तो यह बेहद गंभीर है. इसकी जांच करायी जायेगी. उपभोक्ता को बिजली मिले इसके लिए अभियान चलवाया जायेगा.
डीके मिश्र,
प्रभारी अधीक्षण अभियंता, मोतीहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें