बगहा : बुधवार को एसडीएम का जनता दरबार रजिस्ट्रार कुमार दीनबंधु ने किया. बगहा दो प्रखंड के महुअवा कटहरवा पंचायत के कटइयां निवासी मदन महतो ने आवेदन देकर बताया कि नौरंगिया गोली कांड में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था.
प्रशासनिक स्तर पर कोई लाभ नहीं मिला है. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सरकारी मुआवजा व इलाज खर्च की मांग की है. लौकरिया थाना के पटेसरा गांव के अशोक यादव ने वादी प्रभु यादव के द्वारा विवादित भूमि पर 144 लगने के बाद जबरदस्ती बुआई करने का आरोप लगाया. बगहा एक प्रखंड के बाबू परसौनी निवासी संगीता देवी ने जनता दरबार में आवेदन देकर बतायी कि सेविका बहाली में केंद्र संख्या- 254 पर आवेदन दिया गया था.
जिसका औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन के बाद मैपिंग पंजी में पर्यवेक्षिका व सेविका के द्वारा हेराफेरी किया गया है. चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल पतिलार निवासी शोभा कुमारी ने सेविका बहाली में आवेदन के आलोक में औपबंधिक मेधा सूची में प्रथम स्थान था. लेकिन मेधा सूची में हेराफेरी कर दूसरे की बहाली कर दी गयी है.
नगर थाना के रहमान नगर निवासी अहमद गद्दी ने विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी जल जाने को लेकर विद्युत विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है. प्रखंड दो के महुअर गांव निवासी अंशु पडित ने स्थानीय जनवितरण दुकानदार रामाकांत कुशवाहा के द्वारा राशन केरोसिन विगत तीन माह से नहीं दिये जाने का आरोप लगाया.