18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनभर घायल, एक की हालत गंभीर

बेतिया : मनुआपुल थाना के जोकहां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष घायल हो गये. इस विवाद में गांव के बागड़ पासवान समेत चार लोगों की झोंपड़ियों में आग भी लगा दी गयी. आग के चपेट में आने से करीब लाखों रुपये के […]

बेतिया : मनुआपुल थाना के जोकहां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष घायल हो गये.
इस विवाद में गांव के बागड़ पासवान समेत चार लोगों की झोंपड़ियों में आग भी लगा दी गयी. आग के चपेट में आने से करीब लाखों रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. दोनों गुटों की ओर जमकर ईंट-पत्थर व लाठी -डंडे भी चले.
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सहजानंद चौधरी के पुत्र सुमित कुमार अपने घर से बेतिया त्रिभुवन मिश्र के साथ आ रहे थे. तभी रास्ते में घेर कर एक गुट के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमला के दौरान सुमित के आंख में मिरची का पाउंडर डाल दी तो त्रिभुवन के सर पर वार कर दिया. इस घटना में त्रिभुवन गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही सहजानंद चौधरी के समर्थकों ने हमलावरों पर हमला बोल दी.
इस दौरान जम कर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई. इधर घटना की सूचना मिलते ही मनुआपुल पुलिस पहुंच गयी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर जोकहां निवासी बागड़ पासवान व सहजानंद चौधरी के बीच झगड़ा शुरू हुई थी. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.
मारपीट में ये हुए घायल
प्रथम पक्ष-रामसेवक पासवान, गीता पासवान, लौंग देवी, आरती देवी, अनिता देवी, लक्ष्मण पासवान, छठु पासवान, नागेंद्र पासवान, सुरेश पासवान व अजीत कुमार
द्वितीय पक्ष-सुमित कुमार, त्रिभुवन मिश्र
जोकहां में मारपीट के बाद घायल दोनों गुट के लोग जब एमजेके हॉस्पिटल में पहुंचे तो एक बार फिर आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों ने जम कर आपस में हाथा-पाई की. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस लोगों को शांत कराने के लिए लाठियां भी चटकायी. इस दौरान एक युवक को हिरासत में भी पुलिस ने ली. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें