Advertisement
फिर चार मरीजों की बिगड़ी हालत, रेफर
बेतिया : नौतन पीएचसी में गुरुवार की सुबह बंध्याकरण के चार मरीजों की हालत गंभीर हो गयी. पीएचसी के डॉ. नीरज कुमार ने उक्त चार महिला मरीजों को बेतिया सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. सदर हॉस्पिटल में भी उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मरीजों के आते ही अस्पताल प्रशासन ने बेहतर इलाज के […]
बेतिया : नौतन पीएचसी में गुरुवार की सुबह बंध्याकरण के चार मरीजों की हालत गंभीर हो गयी. पीएचसी के डॉ. नीरज कुमार ने उक्त चार महिला मरीजों को बेतिया सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. सदर हॉस्पिटल में भी उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मरीजों के आते ही अस्पताल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम बना दी है.
जो इन मरीजों का इलाज में जुटे हैं. टीम के डॉ. एसके दूबे ने बताया कि मरीजों की स्थिति चिंताजनक है. पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों की स्थिति में सुधार हो. बताया जाता है कि बुधवार को नौतन पीएचसी में 15 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है. इसमें चार महिलाओं की स्थिति गुरुवार की सुबह बिगड़ने लगी. जिस पर डॉक्टरों ने पीएचसी से सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.
पहले भी इसी तरह की हो चुकी हैं घटनाएं
नौतन पीएचसी में बंध्याकरण के बाद मरीजों की हालत खराब होना कोई नयी घटना नहीं है. दिसंबर माह में मडुआहा निवासी रोबिना खातून का बंध्याकरण नौतन पीएचसी में हुई थी. बंध्याकरण के बाद रोबिना के पेट में दर्द होना शुरू हुआ. जिस पर एक चिकित्सक सलाह पर उसके परिजनों ने बेतिया के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृत महिला के परिजनों ने हंगामा खड़ा किया था.
वेलेंटाइन वीक: मनचलों पर रहेगी पुलिस की नजर
बेतिया : वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को. इस दिन में किसी तरह की खलल नहीं पड़े. इसके लिए पुलिस की ओर से सख्त व्यवस्था की गई है. शहर के पार्क, होटल, मछली लोक व अन्य सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी. पुलिस इन जगहों पर खलल डालने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वेलेंटाइन डे के दिन किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पुलिस को चौकस रहने का आदेश दिया गया है. एहतियात के तौर पर पार्क, होटल, मछलीलोक व शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस को तैनात किया जायेगा. इतना हीं 13 फरवरी से हीं पुलिस गश्त तेज कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement