Advertisement
नौतन में पेंशन योजना में 39 हजार का घोटाला
प्रभात खबर की खबर पर लगी मुहर नौतन : प्रखंड के गहिरी पंचायत में पेंशन योजना में मृतकों के नाम पर 39 हजार रुपये के पेंशन घोटाले का खुलासा हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी को सौंपी है. जांच प्रतिवेदन में बताया […]
प्रभात खबर की खबर पर लगी मुहर
नौतन : प्रखंड के गहिरी पंचायत में पेंशन योजना में मृतकों के नाम पर 39 हजार रुपये के पेंशन घोटाले का खुलासा हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी को सौंपी है. जांच प्रतिवेदन में बताया है कि गहिरी पंचायत में मृतक लाभार्थी के नाम पर भारी पैमाने में पेंशन योजना की राशि के वितरण में अनियमितता बरती गई है. यह खेल करीब तीन साल से चलता आ रहा था. कुल 13 लाभार्थियों के नाम पर पेंशन योजना का घोटाला हुईहै
जानकारी के अनुसार, प्रभात खबर ने ही इस घोटाला की खबर पेज नंबर तीन पर ‘ नौतन में पेंशन घोटाला’ के शीर्षक से प्रमुखता से पिछले दिनों प्रकाशित किया था. इस रिपोर्ट पर ही डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश बीडीओ को दिया था.
पंचायत सचिव ने जमा किये 24 हजार रुपये
गहिरी पंचायत पेंशन योजना में हुए घोटाले की बात सामने आते ही उक्त पंचायत के सचिव बेचैन हो गये. बीडीओ ने बताया हैं कि पंचायत सचिव अशोक पांडेय ने 24 हजार रुपये सरकारी खाता में जमा भी करा दिये है. वही शेष राशि भी जल्द जमा कराने की बात कहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement