Advertisement
विधिज्ञ संघ के कार्यालय में चोरी
बेतिया : विधिज्ञ संघ के कार्यालय में बुधवार की रात्रि चोरों ने चार गोदरेज की अलमारी को तोड़ कर 15 हजार 180 रुपया चोरी कर लिया. चोर कार्यालय की खिड़की का ग्रिल काट कर अंदर घुस गये. उसके बाद उन लोगों ने चार गोदरेज को तोड़ कर उसमें रखे कागजात व अन्य समान को बाहर […]
बेतिया : विधिज्ञ संघ के कार्यालय में बुधवार की रात्रि चोरों ने चार गोदरेज की अलमारी को तोड़ कर 15 हजार 180 रुपया चोरी कर लिया. चोर कार्यालय की खिड़की का ग्रिल काट कर अंदर घुस गये.
उसके बाद उन लोगों ने चार गोदरेज को तोड़ कर उसमें रखे कागजात व अन्य समान को बाहर फेंक दिया.उसके बाद अलमीरा में रखा 15 हजार 180 रुपया नगद चोरी कर लिया. उसके बाद चोर कम्प्यूटर में घुस कर बैटरी को बाहर ले जाने का प्रयास किये. लेकिन बरामदे में ही बैटरी को छोड़ कर भाग गये. इस दौरान संघ की तरफ से नियुक्त रात्रि प्रहरी अनिल कुमार की भूमिका संदिग्ध रही.
क्योंकि इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी उन्होंने संघ के पदाधिकारियों या न्यायालय परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना नहीं दी.
गुरुवार को जब संघ के पदाधिकारी 10 बजे दिन में कार्यालय पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई.
उसके बाद अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के सूचना पर नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा इस संबंध में जांच पड़ताल किया. उसके बाद पुलिस ने रात्रि प्रहरी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में संघ के सचिव किशोरी लाल सिकारिया ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन नगर थाना में दिया.
18 जनवरी को कानूनी जागरूकता शिविर
बेतिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 18 जनवरी 2015 को 11 बजे दिन मे नौतन थाना के जमुनिया पंचायत के पंचायत भवन में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस कानूनी जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की जायेगी. इसकी जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रभाकर मिश्र ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement