Advertisement
वाल्मीकिनगर में खुलेगा भंसार कार्यालय
बगहा/पिपरासी : बिहार व नेपाल के बीच व्यावसायिक रिश्ता मजबूत करने की दिशा में बिहार सरकार की ओर से सार्थक पहल की गयी है. मार्च 2015 के बाद नेपाल व बिहार का व्यावसायिक संबंध वाल्मीकिनगर के रास्ते बेरोक टोक आरंभ हो जायेगा. वाल्मीकिनगर में भंसार कार्यालय आरंभ किया जायेगा. इससे सिर्फ बिहार ही नहीं, पूर्वी […]
बगहा/पिपरासी : बिहार व नेपाल के बीच व्यावसायिक रिश्ता मजबूत करने की दिशा में बिहार सरकार की ओर से सार्थक पहल की गयी है. मार्च 2015 के बाद नेपाल व बिहार का व्यावसायिक संबंध वाल्मीकिनगर के रास्ते बेरोक टोक आरंभ हो जायेगा.
वाल्मीकिनगर में भंसार कार्यालय आरंभ किया जायेगा. इससे सिर्फ बिहार ही नहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को भी काफी लाभ होगा.
बिहार सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्री व विदेश मंत्री से मिलने के लिए इसी महीने में दिल्ली जाने वाला है. वाल्मीकिनगर के विधायक राजेश सिंह ने बताया कि वाल्मीकिनगर स्थित चेक पोस्ट पर भंसार कार्यालय बनेगा. इससे नेपाल व बिहार के व्यापारियों को लाभ होगा. साथ में बिहार सरकार को अच्छा – खासा राजस्व भी मिलेगा.
इस सिलसिले में कस्टम कमिश्नर किशोरी लाल से बात चीत हुई है. कस्टम विभाग की ओर से भारत सरकार को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. भारत सरकार की मंजूरी मिलते ही यहां कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से भंसार कार्यालय स्थापित कर दिया जायेगा. जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में कस्टम विभाग की ओर से भंसार के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वाल्मीकिनगर में भंसार कार्यालय स्थापित हो जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. कई बार ऐसा होता है कि पर्यटक आते हैं, लेकिन भंसार कार्यालय नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों से नेपाल की आवाजाही को लेकर जूझना पड़ता है.
विधायक ने बताया कि वाल्मीकिनगर को बिहार सरकार की ओर से इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया है. एक मात्र भंसार कार्यालय स्थापित हो जाने से काफी संख्या में यहां पर्यटक आने लगेंगे. इससे न सिर्फ सरकार को राजस्व मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement