Advertisement
नहीं थम रहा पेंशन घोटाले का मामला
बेतिया/नौतन : प्रखंड के गहिरी पंचायत में करीब चार साल से वृद्धा पेंशन घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घोटाले से परदा उठाने के लिए मृतक लाभार्थियों के परिजनों ने कमर कस ली है. ताकि घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई हो सके. इसको लेकर मृत लाभार्थियों के परिजन जगदीश यादव, मुस्मात […]
बेतिया/नौतन : प्रखंड के गहिरी पंचायत में करीब चार साल से वृद्धा पेंशन घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
घोटाले से परदा उठाने के लिए मृतक लाभार्थियों के परिजनों ने कमर कस ली है. ताकि घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई हो सके.
इसको लेकर मृत लाभार्थियों के परिजन जगदीश यादव, मुस्मात कांति, राधिका देवी, चन्द्रिका महतो आदि ने जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को शपथ पत्र के साथ आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा गया हैकि वर्ष 2010 से वर्ष 2014 जुलाई तक मृतकों के नाम पर वृद्धा पेंशन उठाया जाता रहा है.
जबकि सभी लाभार्थियों की मौत वर्षो पूर्व हो चुकी है. इस तरह करीब लाखों रुपये पेंशन घोटाला करने का सिलसिला जारी रहा है. इसकी भनक तक किसी को नहीं हुई.
सूची छांटने के क्रम में घोटाले का हुआ भंडाफोड़
अगर समय रहते पंचायत सचिव पहले सचेत रहते तो लाखों रुपये पेंशन घोटाले का मामला नहीं होता. हुआ यूं कि जब अगस्त 2014 में पेंशन सूची से लाभार्थियों का नाम छांटे रहे थे, तो 14 मृत लाभार्थियों के नाम पर करीब चार साल से पेंशन का उठाया जा रहा था. जब फर्जी तरीके से पेंशन उठाने का मामला प्रकाश में आया,तोपंचायत सचिव अशोक पांडेय हरकत में आये और उन्होंने जुलाई 014 सेमृतकों के नाम पर पेंशन वितरण पर रोक लगा दी.
अब तक कार्रवाई नहीं
भले हीं पेंशन घोटाले का मामला सुर्खियों में है. बीडीओ कृष्णा राम जांच भी कर रहें हैं. लेकिन अब तक वे सही जांच के दिशा तक नहीं पहुंच सके हैं. अगर सही दिशा में जांच हुई रहती तो, अब तक दोषियों पर कानून का डंडा चल गया रहता व विवश होकर
मृतक लाभार्थियों के परिजनों को डीएम के यहां पहुंचकर न्याय की गुहार नहीं लगाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement