Advertisement
लाखों हुए खर्च, फिर भी अंधेरा
नरकटियागंज : नगर परिषद क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने पर लाखों रुपये खर्च किए गये. लेकिन नगर का अंधेरा दूर नहीं किया जा सका. सोलर लगने के साथ हीं या तो खराब हो गये या उनकी बैट्री चोरी हो गयी. रात के अंधेरे में आम आदमी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नगर परिषद […]
नरकटियागंज : नगर परिषद क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने पर लाखों रुपये खर्च किए गये. लेकिन नगर का अंधेरा दूर नहीं किया जा सका. सोलर लगने के साथ हीं या तो खराब हो गये या उनकी बैट्री चोरी हो गयी.
रात के अंधेरे में आम आदमी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नगर परिषद ने नगर के सभी प्रमुख स्थलों समेत सभी 25 वार्डो के लिए सोलर लाइट की खरीदारी लगभग तीन साल पूर्व की. रास्तों पर स्ट्रीट लाइट लगाये गये जब कि चौराहों पर चार लाइट वाले हाई मास्क लाइट.
नगर परिषद ने सोलर लाइटों की खरीदारी पर लगभग 74 लाख रुपये खर्च किए. जिससे नगर के प्रमुख स्थलो समेत वार्डो में 40 चार लाइट वाले हाई मास्क तथा 120 स्ट्रीट लगाये गये. लेकिन मेंटनेंस के अभाव मेंएक साल के अंदर हीं सोलर लाइटें खराब होने लगीं. स्थिति यह है कि 160 सोलर लाईट में से 120 सोलर लाइट खराब पडे हैं.
यहां लगे थे सोलर लाइट
नगर के सभी 25 वार्डो में प्रति वार्ड दो हाईमास्क तथा तीन स्ट्रीट लाईटें लगायी गयी थी. इसके अतिरिक्त अस्पताल चौक,पोखरा चौक,सब्जी मंडी,ब्लॉक रोड,हरदिया चौक,कृषि बाजार चौक,देवी स्थान आदि प्रमुख स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाया गया था. इनमें लगभग 80 लाइटों के बैट्री एवं सोलर प्लेट चोरी हो गया है. जब कि 40 लाइटें तकनीकी कारणों के खराब पड़ी हैं.
क्या कहते हैं सभापति
नगर परिषद के सभापति सुनील कुमार का कहना है कि सोलर लाइटों के देख रेख के लिए तकनीशियन रखने के लिए प्रस्ताव लाया गया है. लेकिन पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी के उदासीनता के कारण इस संदर्भ में कुछ नहीं किया जा सका.
वर्तमान कार्यपालक सुलङो हुए व्यक्ति हैं. जल्द ही तकनीशियन की बहाली की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement