लौरिया : थानाक्षेत्र के मलाही टोला ब्यासपुर में शराब कारोबारी को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. दो महिलाओं की ओर से किए गये इस हमले के दौरान आरोपी वहां से भगा निकला. मामले में लौरिया थाने के जमादार रवीन्द्र कुमार सिंह ने फरार आरोपी के अलावा उसकी पत्नी व मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में फरार आरोपी पुनदेव साह के अलावा पुनदेव की पत्नी आशा देवी तथा मां सोमारी देवी को नामजद किया है.
जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी की संध्या को जेल से छूटे शराब कारोबारी पुनदेव साह के द्वारा दुबारा शराब कारोबार करने की सूचना मिली. इसको लेकर मद्य निषेध कोषांग के प्रभारी अनिल कुमार, शनिचरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जमादार रवीन्द्र कुमार सिंह, रामचरित्र प्रसाद सिंह के अलावा महिला व पुरुष जवान ब्यासपुर गांव पहुंचे.
पुलिस को देख पुनदेव साह हाथ में लिए शराब का गैलन लेकर भागने लगा. जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों महिलाओं ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इसका लाभ उठाकर आरोपी फरार हो गया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि दोनों महिलाओं पर पुलिस से मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दरेज किया गया है.