मझौलिया (पचं) : दहेज की खातिर मझौलिया थाना क्षेत्र की गुदरा पंचायत में ससुरालवालों ने संगीता देवी की हत्या कर दी. मृतका के पिता का आरोप है कि रविवार की देर शाम पति उमेश महतो ने हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए विवाहिता की लाश को भी जला दिया.
अधजली लाश में से बेटी के दाहिने पैर का हिस्सा लेकर पिता रक्सौल थाने के सेनुवरिया गांव निवासी योगेंद्र महतो थाने पहुंचा. पिता ने हत्या के लिए पति उमेश महतो, ससुर शिव शंकर महतो, परिजन संदीप महतो, रूपंती देवी, कृष्णा महतो व रितांति कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उसने बताया कि बेटी की हत्या की सूचना पर जब वह सिकरहना नदी के तट पर पहुंचा, तो देखा कि उसके दामाद और परिजन शव को जला रहे हैं.