कालीबाग ओपी से दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Advertisement
बेतिया में दुकान से बुलाकर हार्डवेयर व्यवसायी को गोलियों से भून डाला
कालीबाग ओपी से दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना बेतिया : नगर के कालीबाग ओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी संजीव कुमार उर्फ लड्डु को गोलियों से भून दिया. गोली की आवाज पर पहुंची कालीबाग पुलिस संजीव को पुलिस जीप में जीएमएसीएच […]
बेतिया : नगर के कालीबाग ओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी संजीव कुमार उर्फ लड्डु को गोलियों से भून दिया. गोली की आवाज पर पहुंची कालीबाग पुलिस संजीव को पुलिस जीप में जीएमएसीएच ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संजीव को दाहिने हाथ, चेहरे व पीठ पर गोली लगी थी. मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है.
उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. मामला भूमि विवाद से संबंधित बताया जा रहा है. कालीबाग जमादार टोला स्थित वैभव ट्रेडर्स के संचालक संजीव कुमार उर्फ लड्डु अपनी दुकान पर बैठे थे. दोपहर में करीब 12.15 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और संजीव को दुकान से कुछ काम बताकर बुलाया. जैसे ही संजीव उनके पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार युवकों ने उन्हें गोलियों से भून डाला और फरार हो गये. संजीव को तीन गोलियां लगीं.
इसके बाद कालीबाग ओपी के समीप भगदड़ मच गयी. ओपी में बैठी पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ी, जहां संजीव छटपटा रहे थे. उन्हें तत्काल पुलिस जीप में अस्पताल ले जाया गया. कालीबाग ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को भी दी. सूचना पाकर अस्पताल में एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया िक व्यवसायी संजीव की हत्या का मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. हत्या में एक महिला की भूमिका अहम बतायी जा रही है. पुलिस ने एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी मिला है. पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एहतियात के तौर पर मुहल्ले में पुलिस की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement