बेतिया : घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने व बचाने आये भाइयों से मारपीट समेत 20 हजार रुपये आलमीरा से निकाल लेने का आरोप है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी शारदा देवी ने थाने में इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि बीते दिन शाम सात बजे हरदिया निवासी फागू राम घर में घुस गया. हल्ला करने पर छेड़खानी करने की कोशिश की. जब भाई बादशाही राम और मुकेश कुमार बचाने आए तो फागू राम के लड़के नीरज कुमार व विकास कुमार दबिला लेकर भाईयों के सिर पर वार करने लगे.