बगहा : नगर के एसबीआई बगहा बाजार की शाखा में पैसा जमा करने आयी महिला से ठगी करके 50 हजार रुपया ले लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है. महिला ने इस संदर्भ में एक आवेदन नगर थाना को दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रामधाम मुहल्ला निवासी अमाल कुरैशी की पत्नी शमीला खातून घर से 50 हजार रुपये बैंक में जमा करने पहुंची. दैनिक भत्ता कर्मी रंजीत कुमार ने जमा पर्ची भरवाने लगा.
इसी बीच दो युवक महिला के पास बैंक में आये एवं महिला को 50 हजार के बदले दो लाख देने का लालच दिया. महिला उनके झांसे में आ गयी. वह उनके साथ बैंक से बाहर चली गयी. दोनों ने उसे कागज का बंडल देते हुए कहा कि यह दो लाख है इसे रख ले और फरार हो गये. महिला ने जब देखा तो उसके हाथ में कागज के बंडल थे.
शोर किया तब तक वे मौके से फरार हो गये. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि रंजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज से दोनों ठग युवकों की पहचान करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसबीआई बगहा बाजार शाखा के प्रबंधक राहुल कुमार श्रीवास्तव से मोबाइल पर बात करने पर कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था.