शुक्रवार की देर शाम गोलबंद ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
Advertisement
पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प, दो थानाध्यक्ष व कई पुलिसकर्मी जख्मी
शुक्रवार की देर शाम गोलबंद ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला पुलिस ने कार्रवाई कर दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में गिरफ्तारी के डर से भूमिगतहुए लोग घटना को लेकर इलाके में तनाव, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मैनाटांड़ : इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी बाजार चौक पर शुक्रवार की देर संध्या को वाहन जांच के […]
पुलिस ने कार्रवाई कर दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में
गिरफ्तारी के डर से भूमिगतहुए लोग
घटना को लेकर इलाके में तनाव, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
मैनाटांड़ : इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी बाजार चौक पर शुक्रवार की देर संध्या को वाहन जांच के दौरान उस समय पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गयी, जब थाना वाहन के चालक ने एक युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप पर हमला बोल दिया और इनरवा थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची मैनाटांड थाना पुलिस की टीम पर भी ग्रामीणों ने लाठियों की बरसात कर दी. इसमें मैनाटांड थानाध्यक्ष लहुलूहान हो गये और किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर उसे नहर में पलट दिया. हालात बेकाबू देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को देर रात तक नियंत्रित किया. घटना को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव है. मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. इधर, एसपी जयंत कांत ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया.
बताया जाता है कि रात्रि गश्ती में इनरवा थाना की पुलिस पिड़ारी बाजार के समीप वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान रास्ते के किनारे अपने गन्ना लदे ट्रैक्टर की इंतजार में खड़ा पिड़ारी निवासी रामश्रय साह का पुत्र धनंजय कुमार से इनरवा थाना का निजी ड्राइवर हारून अलम से बकझक हो गई. आरोप है कि थाना चालक हारून पुलिस का धौंस जमाने लगा और धनंजय के विरोध पर गाली-गलौज के बाद उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसे पुलिस जीप में भी बैठा लिया. इसे देख आस-पास में मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. इसी दौरान किसी ने धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से गांव में इसकी घोषणा कर दी.
सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच इनरवा पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान सभी ने इनरवा थानाध्यक्ष को घंटो बंधक बनाए रखा. इधर घटना की सूचना मिलते ही मैनाटांड थाना सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने ही वाली थी कि सैकड़ों लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर पुलिस जीप पर धावा बोल दिया.
आक्रोशित लोगों ने मैनाटांड थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह सहित पुलिस जवानों पर लाठी डंडा की बरसात करना शुरू कर दी और पुलिस जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर नहर में पलट दी. खून से लथपथ थानाध्यक्ष अपने जवानों के साथ किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी एसपी को दी गई. सूचना पर पहुंचे एसपी जयकांत सहित एक दर्जन थानों के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिड़ारी गांव पहुंच एक्शन लिया और करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement