21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी तोड़ी, कई जवान जख्मी

लौरिया : बिरती गांव में एक भूमि विवाद के मामले की जांच के लिए गयी पुलिस बल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर बरसाकर हमला किया. इस क्रम में थाना के बोलेरो का शीशी भी टूट गया. साथ में यहां गये कुछ होमगार्ड जवानों के चोंटिल होने की भी खबर है. बिरती गांव के ही वीरेंद्र पांडेय […]

लौरिया : बिरती गांव में एक भूमि विवाद के मामले की जांच के लिए गयी पुलिस बल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर बरसाकर हमला किया. इस क्रम में थाना के बोलेरो का शीशी भी टूट गया. साथ में यहां गये कुछ होमगार्ड जवानों के चोंटिल होने की भी खबर है.

बिरती गांव के ही वीरेंद्र पांडेय पिता स्व चन्द्रिका पांडेय ने थाना में आवेदन देकर अपने जमीन खाता नम्बबर 150 खेसरा 406 रकबा तेरह कट्ठा उन्नीस धुर के कुछ भाग में शौचालय बनवाने की जानकारी दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने थाना कांड संख्या 259/2018 दर्ज कर चौकीदार मोहन यादव को भेजकर काम तत्काल बंद कर देने की खबर भिजवायी थी. कुछ ही देर बाद थाना के एसआई नवल किशोर मांझी पुलिस बल के साथ केस की सच्चाई जानने उक्त जगह पर पहुंच गये. एसआई नवल किशोर मांझी ने बताया कि वहा पहुंचते ही करीब सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष चारों तरफ से घेरकर ईंट-पत्थर चलाने लगे.
उन्होंने बताया कि हमारे कुछ जवान चोंटिल भी हो गये और थाने के बोलेरो गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया गया. दूसरे पक्ष के सुधीर सिंह व लक्ष्मण सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस बल आते ही बन रहे शौचालय तोड़ने लगे. इसके बाद लोग भड़क गये. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें