बेतिया : हत्या की योजना बनाते हुए कुख्यात अपराधी सरफराज अहमद उर्फ शिब्बू मियां को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. शिब्बू के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी शिब्बू मियां मुफस्सिल थाना के सनसरैया गांव का रहने वाला बताया गया […]
बेतिया : हत्या की योजना बनाते हुए कुख्यात अपराधी सरफराज अहमद उर्फ शिब्बू मियां को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. शिब्बू के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी शिब्बू मियां मुफस्सिल थाना के सनसरैया गांव का रहने वाला बताया गया है.
गिरफ्तार कुख्यात पर नौतन व मुफस्सिल थाने में कई संगीन मामले पूर्व से ही दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि सरफराज उर्फ शिब्बू मियां व्यवहार न्यायालय परिसर में दो लोगों की हत्या की योजना बना रहा था. योजना को वह कार्यवान्वित भी करने वाला था. शिब्बू अपने मंसूबे में सफल नहीं हो, इसको लेकर पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.अपराधी के पास से एक पिस्तौल व पांच 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस
हत्या की योजना
बरामद किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी अभियान शिव कुमार राव, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा कर रहे थे. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह सहित पुलिस जवान शामिल रहे है.
लूट, डकैती कांड का शातिर अपराधी एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
मझौलिया पुलिस ने छापेमारी कर लूट, डकैती कांड के शातिर अपराधी को एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार अपराधी बलथर थाना के गैरीपुर निवासी मैनुद्दीन बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि मैनुद्दीन नेपाल से चरस तस्करी कर ला रहा था. उसे मझौलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर मझौलिया, बलथर,मैनाटांड सहित अन्य थानों में लूट, डकैती, तस्करी के कई मामले दर्ज थे. वह चरस की तस्करी कर बेतिया के आस-पास अन्य इलकों में अपने सहयोगियों के सहयोग से सप्लाई करता है. छापेमारी दल में एएसपी अभियान शिव कुमार राव, एसडीपीओ संजय कुमार झा, मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान सहित पुलिस जवान शामिल रहे.