बेतिया : उज्जवाला योजना के अंतर्गत ब्लॉक कोडिनेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर बीए के छात्र से दो लाख की धोखाधड़ी की गयी है. इस बावत शहर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी हिमांशु कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के बरवत पसराइ निवासी हरिशंकर कुशवाहा व उनके पुत्र सुनील कुमार को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में हिमांशु कुमार ने बताया है कि सुनील के चेकपोस्ट स्थित एमजेके डिजिटल स्टूडियो में फोटो बनवाने गया था.
इसी दौरान सुनील ने उसे उज्जवाला योजना के अंतर्गत ब्लॉक कोडिनेटर के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही व 2.50 लाख रुपये की मांग की. साथ ही 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलने की बात कही. पीड़ित नौकरी के लालच में आरोपियों को दो लाख रुपये दे दिया.लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी. जब हिमांशु आरोपियों के घर पैसा मांगने आया,तो आरोपियों ने पैसा देने से इंकार कर दिया. नौकरी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.