बेतिया : शहर के हजारीमल धर्मशाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा परिसर में रुपया जमा करने आए सीमेंट व्यवसाय अब्दुल कयूम अंसारी का 2 लाख 10 हजार की राशि उचक्कों ने ब्लेड मार उड़ा लिया है. घटना मंगलवार की दोपहर की बताई गई है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि व्यवसायी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खांगला जायेगा. बताया जाता है कि अब्दुल कयूम मूलतः साठी थाना क्षेत्र के संम्हौता गांव के रहने वाले हैं ,
जो फिलहाल शहर के छावनी मोहल्ले में रहते हैं. सीमेंट व्यवसाई ने बताया कि वह हजारीमल धर्मशाला स्थित एसबीआइ बाजार ब्रांच में दो लाख 50 जमा करने आया हुआ था. अपने घर छावनी से निकलते समय रुपये को बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख लिया था. बैंक परिसर में पहुंचने के बाद व्यवासायी ने बाइक खड़ी की व डिक्की से रुपये से भरा बैग निकाल बैंक काउंटर पर पहुंचा. काउंटर पर भीड़ होने के कारण कुछ देर वहां खड़ा रहा. भीड़ ज्यादा होने के कारण व्यवसायी दूसरा काम निपटाने की बात सोच बैंक परिसर से निकलने को सोचा .
रुपया जमा करने वाले पर्ची को बैग में रखने के लिए चेन खोला, तो पाया कि बैग में ब्लेड मारकर रुपये निकाल लिया गया है. हालांकि इस दौरान 40 हजार रुपये बैग में ही रह गया था. उचक्कों ने दो लाख 10 हजार रुपये उड़ा लिये थे. घटना के बाद व्यवसायी कयूम ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की, लेकिन शाखा प्रबंधक की ओर से इस मामले में ठोस कार्रवाई करने में असमर्थता जताया गया.