काम में गुणवत्ता नहीं. निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में गड़बड़ी उजागर
Advertisement
मंत्री खुर्शीद आलम ने लगायी फटकार
काम में गुणवत्ता नहीं. निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में गड़बड़ी उजागर सिकटा : नरकटियागंज भाया मथुरा होते हुए बलथर रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सह गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम से की. मंत्री ने इसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग निगरानी […]
सिकटा : नरकटियागंज भाया मथुरा होते हुए बलथर रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सह गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम से की. मंत्री ने इसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग निगरानी में दिया. इसके आलोक में बुधवार को मंत्री श्री आलम और निगरानी विभाग के अधीक्षण अभियंता योगेश पांडेय सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देख मंत्री भड़क उठे. उन्होंने ठेकेदार के बारे में पूछा,लेकिन वहां पर ठेकेदार के जगह गिरीश कुमार नाम के व्यक्ति अपने आप को संवेदक बताया और निर्माण कार्य के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे सका. इस पर मंत्री ने उसे जमकर फटकार लगाई और कार्यस्थल से हटने को कहा. निर्माण कार्य देखने के बाद भारी अनियमितता पाई गई.
ठेकेदार के द्वारा पुराने सड़क को उखाड़कर दोनों तरफ से मिट्टी काटकर सड़क भराई कार्य किया गया था. मंत्री ने जब अधीक्षण अभियंता से इस बारे में पूछा तो अधीक्षण अभियंता योगेश पांडेय ने बताया कि यह कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हो रहा है. सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गई है. उन्होंने बताया कि सड़क के गड्ढे को भरने के बाद उस पर कोई कार्य करना है. तब मंत्री श्री आलम ने निर्देश दिया कि यह कार्य प्राक्कलन के अनुरूप होना चाहिए. आप कार्रवाई करें. मौके पर वसीम आलम, मुकेश पटेल, बिजयशंकर यादव,शेख बुन्देली, एकराम गद्दी, लालजी राम,जयप्रकाश प्रसाद, राजनारायण कुंवर, मनोज पटेल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement