बेतिया : शहर के लाल बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार गुप्ता से अपराधियों ने पांच लाख 50 हजार रुपये लूट लिये. लूटकांड को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने तीन लालटेन चौक के समीप दिया. अमित नेपाल में कपड़े का व्यवसाय करते हैं. लूटकांड की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान घटनास्थल पर पहुंचे.
बाइक सवार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार अपने चाचा के साथ पैसे की निकासी के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में गये हुए थे. बैंक से 5.50 लाख की निकासी कर दोनों घर के लिए चल पड़े. अमित ने चाचा से घर जाने की बात कह पैसों से भरा झोला अपने पास रख लिया. होटल में खाना खाकर हाथ धो रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार रुपये का बैग छीन लिया और भाग गये.