प्रभात खबर आपके द्वार. मठिया में ग्रामीणों ने बेबाकी से रखीं गांव से जुड़ी समस्याएं
मठिया पंचायत के मठिया गांव में सड़कें टूटी-फूटी व नाली का अभाव है. इस कारण महिला, पुरुष आम जनता को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. नाली के अभाव के कारण जलजमाव की समस्या है.
लौरिया : प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर मठिया पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा है. मठिया पंचायत में परसा मंगुराहा धांगड टोली सहित कई ऐसे गांव हैं, जहां पक्की सड़क नाली आदि विकास की बांट जो रहें हैं. मंगुराहा व धांगड़ टोली में बरसात के दिनों में आवागमन में काफी कठिनाई होती है. वहीं मठिया गांव तो पक्की सड़क से जुड़ गया है. परंतु इस पंचायत के कई गांव ऐसे हैं, जहां पक्की सड़क व नाली का अभाव है.
रविवार को मठिया पंचायत के मठिया गांव में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने ऐसी कई समस्याओं से रुबरु कराया. इस दौरान बोलने का मौका मिला तो सभी ने गांव की आनेक समस्याओं को रखा. सभी ने प्रशासन से समस्याओं को निजात दिलाने की मांग की. क्रमवार एक-एक कर ग्रामीणों ने गांव के समस्याओं के बारे में बताया. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी बिजली नाली सिंचाई से जुड़ी समस्याएं तो है ही इसके अलावा राशन कार्ड व सैकड़ों वृद्धापेंशनधारी की पेंशन की समस्या के अलावा अन्य समस्याओं के बारे में ग्रामीणों ने बताया. कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी से ग्रामीणों ने समस्याओं के बारे में बताया. इसमें बिजली, सड़क, नाली, पानी से जुड़ी समस्या तो थी ही इसके अलावा राशन कार्ड की समस्याओं को भी ग्रामीणों ने जोर देते हुए रखा. कहा कि राशन के अभाव में ग्रामीण ठोकरें खा रहे हैं. वहीं वृद्धापेंशन, इन्दिरा आवास योजना, नलकूप योजना आदि के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वृद्धापेंशन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. गांव में शुद्ध पेयजल की समस्या है. पानी तो कम ही गहराई में मिल जाती है. परंतु शुद्ध पेयजल का अभाव है. सिंचाई की सुविधा के लिए नहर है. परंतु समय से पानी नहीं आने से सिंचाई में किसानों को असुविधाएं होती है.
गांव एक नजर में
जनसंख्या 10148
मतदाता 5653
वार्ड 12
प्राथमिक विद्यालय 6
मध्य विद्यालय 2
उच्च विद्यालय 1
आंगनवाड़ी 8
आंगनवाड़ी भवन 2
सामुदायिक भवन 1
सरकारी नलकूप नहीं
स्वास्थ्य केंद्र : 1 किराया पर
पंचायत भवन 1 (जर्जर)
पैक्स गोदाम निर्माणाधीन
खादी भंडार नहीं
इनकी जरूरत है
सड़क किनारे पक्की नालियों की
मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने की जरूरत है,
हर घर शौचालय निर्माण
बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो
स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो
सफाईकर्मी की व्यवस्था हो
सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे
* राशन वितरण प्रणाली में सुधार
* जलजमाव की समाधान
* पुस्तकालय का निर्माण
पंचायत के विकास की मांग को भेजा पत्र : मुखिया
पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील हूं. कई गांवों को पक्की सड़क व नाली से जोड़ने के लिए योजना में सम्मिलित किया गया है. शुद्ध पेयजल व स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रयासरत हैं. शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
संजय राव, उप मुखिया, मठिया
ग्रामीणों ने बतायीं कई समस्याएं
गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो हैं परन्तु किराए के मकान में चलता है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र हमेशा बंद रहता है. इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी संकट का सामना करना पड़ता है. आदित्य कुमार, ग्रामीण
गांव में उच्च विद्यालय हैं, परन्तु शिक्षकों की कमी है. जिससे पठन-पाठन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को नहीं मिल पाती है. आंगनबाड़ी केंद्र भी सुचारु व समय पर नहीं चलते हैं. वहीं भवन का अभाव है. गीता देवी, ग्रामीण
मठिया गांव में पक्की सड़क तो हैं, परन्तु मंगुराहा नयाबस्ती परसा धांगड़ टोली में कच्ची सड़क बहुत बड़ी समस्या है. बरसात में काफी कठिनाई होती है. मनोज राम, ग्रामीण
राशन कार्ड व निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कई दिन प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं तथा वृद्धा पेंशन कई वर्षों से नहीं मिल रहा है. शंभू साह, ग्रामीण
हमारे यहां गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. यहां तो एपीएल दूर बीपीएल वाले भी इंदिरा आवास से वंचित हैं. इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की जरूरत है़ छबीलाल महतो, निवासी
सरकार द्वारा दिव्यांग व विकलांग लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. वहीं काउंटर पर फार्म जमा करने में असुविधा हो रही है. प्रमाणपत्र व विकलांगता पेंशन योजना जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही है. बीपीएल व किरोशिन तेल नहीं मिलने से किसानों को काफी कठिनाई हो रही है. राशन कार्ड ऑनलाइन करने में काफी कठिनाई हो रही है. बिरछा मुखिया, ग्रामीण