18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर, 35वें दिन एएनएम व चौथे दिन संविदाकर्मियों की जारी रही हड़ताल

बेतिया : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चली एएनएम कार्यकत्रियों का हड़ताल गुरुवार को लगातार 35वें दिन भी जारी रहा. वहीं बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की ओर से बुलाई गई हड़ताल पर संविदा डॉक्टरों व कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन जारी रही. यह सभी समान कार्य समान वेतन, सातवें वेतन आयोग की […]

बेतिया : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चली एएनएम कार्यकत्रियों का हड़ताल गुरुवार को लगातार 35वें दिन भी जारी रहा. वहीं बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की ओर से बुलाई गई हड़ताल पर संविदा डॉक्टरों व कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन जारी रही. यह सभी समान कार्य समान वेतन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा, राज्य स्वास्थ्य समिति, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड प्रबंधक इकाई, स्वास्थ्य उपकेंद्र के आशा, ममता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संविदाकर्मी का दर्जा देते हुए आकस्मिक मृत्यु के पश्चात अनुकंपा का लाभ व एकमुश्त से अनुग्रह राशि का प्रावधान समेत निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं.

इसमें राजेश कुमार, विरेन्द्र राम, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, विकास कुमार, सोनू कुमार आदि शामिल हैं.
नौतन में दवा वितरण कार्य ठप : नौतन: संविदा पर कार्यरत स्वस्थकर्मियों का हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गया है. हालांकि नियमित डॉक्टर मरीजों का देखरेख कर रहे हैं. लेकिन दवा वितरण कार्य ठप है. मरीज विवश होकर मरीज बाहर से दवा खरीदने को मजबूर है.
दवा वितरण केन्द्र पर दवा के लिये मरीजों की लम्बी कतार लगी रहती है. हड़तालकर्मी दवा वितरण केन्द्र को हंगामा कर बंद करा देते हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी यादव ने कहा कि कल से अलग काउंटर बनाकर मरीजों का इलाज और दवा वितरण कार्य शुरू किया जायेगा.
असर
संविदा डॉक्टरों व एएनएम की हड़ताल से चरमरायी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था, ओपीडी में 75 फीसदी मरीजों की संख्या घटी
हड़ताल के कारण प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
कुछ यूं घटे ओपीडी में मरीज
हॉस्पिटल नवंबर दिसंबर
पीएचसी बगहा 324 0
पीएचसी बैरिया 969 34
पीएचसी भितहां 695 46
पीएचसी चनपटिया 558 01
पीएचसी योगापट्टी 2648 284
पीएचसी मधुबनी 422 55
पीएचसी मैनाटांड 1705 86
पीएचसी नौतन 505 03
पीएचसी मझौलिया 1011 05
पीएचसी पिपरासी 126 05
पीएचसी रामनगर 1933 73
रेफरल हॉस्पिटल गौनाहा 448 05
रेफरल लौरिया 515 10
एमजेके हॉस्पिटल 21259 1929
बगहा अनुमंडल हॉ. 2567 256
नरकटियागंज 209 07
नोट: आंकड़ा सात दिसंबर तक का है.
नो वर्क-नो पेमेंट नियम होगा लागू: सिविल सर्जन
संविदा डॉक्टर व कर्मियों की ओर से हड़ताल से संदर्भ में मुझे कोई सूचना नहीं दी गई है. बिना अवकाश स्वीकृत कराये ही डॉक्टर व कर्मी काम पर नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर नो वर्क-नो पेमेंट नियम के लिए विभाग को लिखा जायेगा. जो भी कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं में विरोध पैदा करेगा, उसके खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
अनिल सिन्हा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें