18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतियाराज की जमीन से कल हटेगा अितक्रमण

बेतिया : बेतियाराज की जमीन पर बने अवैध मकानों को गिराने के लिए जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है. अतिक्रमण घोषित सभी मकान तोड़े जायेंगे. इसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल, संसाधन, चिकित्सकीय टीम व मजिस्ट्रेट को तैनात किया […]

बेतिया : बेतियाराज की जमीन पर बने अवैध मकानों को गिराने के लिए जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है. अतिक्रमण घोषित सभी मकान तोड़े जायेंगे. इसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल, संसाधन, चिकित्सकीय टीम व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. कार्रवाई

बेतियाराज की जमीन
के लिए एसडीएम ने आदेश जारी कर िदया है. हंगामे की आशंका को देखते हुए आर्म्स फोर्स व दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात रहेंगे. फायर ब्रिगेड व आंसू गैस के गोले के साथ पुलिस बल मौजूद रहेगा. सभी गतिविधियों को कैद करने के लिए चार वीडियोग्राफी टीम लगायी गयी है.
एसडीएम कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता सुधांशु शेखर वरीय मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद होंगे. इसके अलावा बेतिया बीडीओ संदीप कुमार, सीओ आमोद राज, इओ विपिन प्रसाद को मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी को दो फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
वहीं, नप इओ को दो जेसीबी व पांच ट्रैक्टर-ट्रेलर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन से दो एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात करने की जिम्मेवारी दी गयी है. बेतियाराज मैनेजर को राज के सिपाही, अमीन व चार वीडियोग्राफी टीम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. बेतिया एसपी विनय कुमार से 100 आर्म्स फोर्स, 250 कांस्टेबल, पांच दंगा नियंत्रण वाहन, आंसू गैस के गोले उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.
आज लाउडस्पीकर से दी जायेगी सूचना
आदेश में कहा गया है कि बुधवार को अतिक्रमण हटाया जायेगा. बाकी रहने पर यह अभियान अगले दिन भी जारी रहेगा. साथ ही मंगलवार को लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए अतिक्रमण हटाने की सूचना देने की भी व्यवस्था की गयी है.
इनकी रहेगी तैनाती
पांच मजिस्ट्रेट
100 आर्म्स फोर्स
250 कांस्टेबल
महिला पुलिस बल
पांच जेसीबी
20 ट्रैक्टर
दो फायर ब्रिगेड
पांच दंगा नियंत्रण वाहन
दो एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम
चार वीडियोग्राफी टीम
1017 मकानों पर चलेगी जसीबी
हजारीपशु मेला ग्राउंड व आइटीआइ से हटाया जायेगा अवैध कब्जे
कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में आर्म्स फोर्स तैनात
प्रशासन ने लोगों से की सहयोग करने की अपील
आज लाउडस्पीकर से देंगे सूचना
पांच मजिस्टेट रहेंगे तैनात
बेतियाराज की भूमि से 29 नवंबर को अतिक्रमण हटाया जायेगा. आदेश जारी कर दिया गया है. सारी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं. लोगों से अपील है कि वह खुद से अपना अतिक्रमण हटा लें या प्रशासन का सहयोग करें. विरोध करने पर पुलिस सख्ती से निपटेगा. कानून हाथ में लेनेवाले जेल भेजे जायेंगे.
सुनील कुमार, एसडीएम बेतिया
क्या है मामला. बेतियाराज की ओर से शहर के हजारी पशु मेला ग्राउंड व आइटीआइ में जमीनों का सर्वे कराया गया है. इस दौरान कुल 1017 कच्चे व पक्के मकान अतिक्रमण के रूप में िचह्नित किये गये हैं. राज प्रशासन ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन को दी. अंचल की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया. धारा 3 व 6 के तहत वाद चला. वाद की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें