बेतिया : शहर के स्टेशन चौक के समीप सड़क जाम, तोड़फोड़ व आगजमी करने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. नगर पुलिस ने इस मामले में आइसा व राजद नेता सहित दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है.
Advertisement
सड़क जाम व तोड़फोड़ में आइसा व राजद नेता पर प्राथमिकी दर्ज
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक के समीप सड़क जाम, तोड़फोड़ व आगजमी करने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. नगर पुलिस ने इस मामले में आइसा व राजद नेता सहित दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि आइसा नेता संदेश […]
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि आइसा नेता संदेश तिवारी, छात्र राजद नेता सोनू मियां सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है. सभी आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि आइसा व छात्र राजद की ओर से शनिवार को शहर के दारोगा बहाली प्रक्रिया में संशोधन की मांग को लेकर जमकर बवाल किया. शहर के स्टेशन चौक पर सड़क को घेरते हुए आंदोलनकारियों ने आगजनी कर दी. इस दौरान गाड़ियों को भी फूंकने का प्रयास किया गया. इधर, बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. इसको लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही.
मुख्य बातें
शनिवार को शहर के स्टेशन चौक पर छात्रों ने सड़क जाम कर जम कर की थी आगजनी
दारोगा बहाली की प्रक्रिया में संशोधन की कर रहे थे मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement