मुंगेर में हादसा . जमालपुर-किऊल रेलखंड के अदलपुर हॉल्ट पर हादसा
Advertisement
बिना सिटी बजाये गुजरी ट्रेन, कट कर चार छठव्रती महिलाओं की मौत
मुंगेर में हादसा . जमालपुर-किऊल रेलखंड के अदलपुर हॉल्ट पर हादसा मुंगेर/धरहरा : जमालपुर-किऊल रेलखंड के अदलपुर हॉल्ट पर सोमवार की सुबह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर जहां चार छठव्रती महिलाओं की कट कर मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. […]
मुंगेर/धरहरा : जमालपुर-किऊल रेलखंड के अदलपुर हॉल्ट पर सोमवार की सुबह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर जहां चार छठव्रती महिलाओं की कट कर मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है.
दूसरी ओर जमालपुर-सुल्तानगंज रेलखंड के ऋषिकुंड हॉल्ट पर मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति की कट कर मौत हो गयी. अदलपुर की घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग चार
िबना िसटी बजाये…
घंटे तक रेल व सड़क यातायात को ठप कर दिया. इसके कारण इस रेलखंड में यत्र-तत्र ट्रेनें रुकी रहीं. रेल एसपी शंकर झा ने कहा कि 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने हॉल्ट के पास बिना हॉर्न बजाये ही तेज गति से ट्रेन को गुजारा, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. इस मामले में रेल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही.
चार घंटे तक किया रेल व सड़क जाम
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने उड़ैन-जमालपुर श्रमिक ट्रेन को अदलपुर हॉल्ट पर रोक कर जहां प्रदर्शन किया, वहीं चार घंटे तक जमालपुर-किऊल रेलखंड को जाम कर दिया. इसके कारण इस रेलखंड में यातायात पूरी तरह ठप हो गयी और कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें यत्र-तत्र विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हॉल्ट पर बिना हॉर्न बजाये ही तेज गति से ट्रेन को गुजारा, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुुआ. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने धरहरा-जमालपुर मुख्य सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया और हंगामा किया. जिसके कारण सड़क मार्ग पर भी यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से हटा जाम
घटना की सूचना पर पहुंचे मुंगेर के अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, एसपी आशीष भारती, रेल एसपी शंकर झा, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ईश्वर प्रसाद यादव एवं सदर एसडीओ कुंदन कुमार की घंटों मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 20-20 हजार देने की व्यवस्था की, जबकि आपदा राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की.
मृतकों की सूची
गीता देवी (40 वर्ष), पति- रमेश रविदास
रेखा देवी (38 वर्ष), पति किरण रविदास
अनिता देवी (35 वर्ष), पति छतिस रविदास
वीजो देवी (47 वर्ष), पति दिलीप यादव
घायल
मनोज रविदास
रूकमणी देवी
लुखो देवी
लहंगू मांझी
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार अन्य घायल, एक गंभीर
ऋषिकुंड हॉल्ट पर मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस से कट कर एक अन्य की गयी जान
बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के अदलपुर, अमारी की छठव्रती महिलाएं गंगास्नान के लिए श्रमिक ट्रेन पकड़ने अदलपुर हॉल्ट पहुंची थीं. सुबह 7:15 बजे पूरा क्षेत्र कुहासे की चपेट में था और महिलाएं ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान डाउन लाइन पर तेज गति से मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस आ गयी. छठव्रती महिलाओं को लगा कि श्रमिक ट्रेन आ रही है. जब महिलाएं आगे बढ़ीं, तभी अचानक अप लाइन पर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने लगी. इससे महिलाओं में अफरा-तफरी मच गयी और चार महिलाओं को रौंदते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस निकल गयी. इससे घटनास्थल पर ही चारों छठव्रती महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत सभी
श्रमिक ट्रेन पकड़ने…
महिलाएं अमारी की रहने वाली थीं.
दोनों ट्रेनों के गुजरते ही अदलपुर हॉल्ट पर हाहाकार मच गया. रेल लाइन और आस-पास क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां पहुंची और चीख-चीत्कार से अदलपुर का माहौल मातम में बदल गया. वहीं ऋषिकुंड हॉल्ट पर मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से विजय शर्मा नामक व्यक्ति की कट कर मौत हो गयी. वह बरियारपुर बस्ती का रहने वाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement