25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

साठी : दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम के अवसर पर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर स्थापित पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर साठी पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा पूरे दल बल के साथ क्षेत्र में पूर्ण शांति व्यवस्था स्थापित करने की संकेत दी. इलाके में दुर्गा […]

साठी : दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम के अवसर पर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर स्थापित पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर साठी पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा पूरे दल बल के साथ क्षेत्र में पूर्ण शांति व्यवस्था स्थापित करने की संकेत दी. इलाके में दुर्गा पूजा के दौरान कई जगहों पर पंडाल स्थापित कर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है. इस भक्तिमय वातावरण में किसी भी प्रकार का कोई बाधा उत्पन्न न हो सके और इलाके में शांति कायम रहे.

पुलिस बल ने फ्लैग मार्च का आयोजन कर चाक चौबन्द व्यवस्था रखने कि भी संकेत दे डाली है. वहीं दूसरी तरफ मुहर्रम को भी ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की एक अपील है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान भेडि़हरवा, हैसवा, भभटा, बसंतपुर, सिंहपुर, लछनौता, रामपरसौना, खजुरिया, कटहरी, साठी बाजार सहित थाना क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा किया गया.

इस दौरान पुलिस अंचल निरिक्षक शिकारपुर शशिभूषण ठाकुर, अंचलाधिकारी नरकटियागंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज, बीइओ लौरिया, दारोगा मंजर आलम, बिनोद कुमार सिंह, कारू मुरमुर, जमादार सुजित कुमार त्रिपाठी, भुवन सिंह, उमाशंकर राय के साथ डीएपी, बीएचजी, महिला पुलिस बल के साथ चौकीदार एवं दफादार मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें