बेतिया : लाल बाजार निवासी बगहा पुलिस जिला के हरनाटांड़ पंचायत के राजस्व कर्मचारी प्रताप नारायण राव से मोबाइल पर रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी खजुरिया भालू टोला गांव के महेंद्र साह बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता मनोज कुमार सिंह ने लौकरिया थाना क्षेत्र के खजुरिया भालू टोला गांव में छापेमारी कर महेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया.
महेंद्र की संलिप्तता इस कांड में उजागर हुई है. आरोपी को शनिवार को पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दी. नगर के लालबाजार निवासी राज प्रताप नारायण राव हरनाटांड़ पंचायत में राजस्वकर्मी के पद पर कार्यरत है. 7 जुलाई 2017 को 8.03 बजे श्री राव के मोबाइल पर काशी साह व महेन्द्र साह ने फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. धमकी दी कि पैसा नहीं मिलने पर राजस्व कर्मचारी को हरनाटांड़ में काट कर फेंक दिया जायेगा. इस मामले में राजस्व कर्मी ने नगर थाने में केस दर्ज कराया था.
एसडीपीओ संजय कुमार झा ने मामले की जांच की तो रंगदारी व धमकी देने का मामला सत्य प्रतीत हुआ. मालूम चला कि एक जमीन का दाखिल खारिज अभियुक्त कराना चाहते थे, लेकिन राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के कारण दाखिल खारिज नहीं हो पाया था, जिसको लेकर अभियुक्त राजस्व कर्मचारी से खफा थे.