सख्ती. 461 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, टेंपो जब्त
Advertisement
कालीबाग भेजी जानी थी खेप
सख्ती. 461 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, टेंपो जब्त उत्तर प्रदेश से गोपालगंज के रास्ते नौतन में लायी गयी थी शराब मुख्य कारोबारी बेतिया के कालीबाग निवासी मौके से हुआ फरार नौतन : गोपालगंज-मंगलपुर नौतन मुख्य सड़क बरियारपुर के समीप मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर टेंपोपर लोड 461 बोतल […]
उत्तर प्रदेश से गोपालगंज के रास्ते नौतन में लायी गयी थी शराब
मुख्य कारोबारी बेतिया के कालीबाग निवासी मौके से हुआ फरार
नौतन : गोपालगंज-मंगलपुर नौतन मुख्य सड़क बरियारपुर के समीप मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर टेंपोपर लोड 461 बोतल विदेशी शराब जब्त कर ली. दो शराब के धंधेबाज बेतिया छावनी के चंदन कुमार व किशुनबाग के म. जाहिद को गिरफ्तार कर ली. जबकि मुख्य धंधेबाज कालीबाग बेतिया निवासी रामजी महतो छापेमारी दल को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शराब का खेप उत्तर प्रदेश से गोपालगंज के रास्ते नौतन लाया गया था.जिसे बेतिया कालीबाग ले जाया जाना था. जब्त शराब में विदेशी शराब रॉयल स्टैग 180 एमएल का 325 एमएल ,किगफिसर पांच सौ एमएल वियर 119 बोतल तथा ठंडर बोल्ट पांच सौ एमएल 17 बोतल जब्त किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब कारोबारी यूपी से शराब की एक बड़ी खेप टेंपोपर लेकर बेतिया कालीबाग के लिए आ रहे है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सादे लिबास मे सड़क पर अपना जाल बिछाया जैसे ही बीआर 22 पी -8083 की टेंपोबगल से गुजरी की पुलिस ने फिल्मी स्टाइल मे टेंपोको अपने कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दिया. जहां टेंपो के पिछे सीट के नीचे 12 कार्टून में शराब रखी थी. उसे पुलिस ने टेंपो सहित और उसपर बैठे दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
नौतन मंगलपुर व गोपालगंज का मुख्य रास्ता बना कारोबारियों के लिए सेफ जोन : यूपी से मंगलपुर तेल्हुआ कोतराहा गहिरी समेत बेतिया सहित कई शहरों में शराब की खेप हमेशा आ रही है. दियरावर्ती क्षेत्र के लोगों की मानें, तो शराब कारोबारी आंधी रात के बाद से अहले सुबह तक कारोबार कर मुख्य सड़क से शराब कई शहरो में लेकर जा रहे हैं . वहीं थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है. बहुत जल्द ही सभी कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डाल दिया जाएगा.
योगापट्टी में 16 लीटर चुलाही व 10 बोलत विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार : योगापट्टी . मच्छरगांवा में बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर 16 लीटर चुलाई शराब व 10 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार धंधेबाजाें में मच्छरगांवा के संजीत कुमार सिंह बताया गया है. योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि संजीत सिंह के घर से 16 लीटर चुलाई शराब और 200 एमएल का रॉयल स्टेज बरामद जब्त किया गया है. उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement