बेतिया : जिला कृषि पदाधिकारी शीलाजीत सिंह ने कहा कि उर्वरक, कीटनाशक व बीज बिक्री में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थोक से लेकर खुदरा विक्रेताओं को हर हाल में मानक के अनुरूप व गुणवतापूर्ण सामान को बेचना होगा. अगर उर्वरक, बीज व कीटनाशक के बिक्री में किसी तरह की शिकायत किसानों से मिलेगी,
तो संबंधित खुदरा दुकान सहित थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई की जायेगी. जिला कृषि कार्यालय में थोक उर्वरक, बीज व कीटनाशी विक्रेताओं एवं कृषि कर्मियों के साथ बैठक के दौरान डीएओ शीलाजीत सिंह ने कही. उन्होंने बीएओ, कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयकों को भी टास्क दिया कि किसानों को हर हाल में गुणवर्तापूर्ण कृषि सामग्री मिलना सुनिश्चित कराये. उन्होंने सभी को बताया कि विक्रेताओं व कृषि कर्मी एवं पदाधिकारियों के साथ कृषि मंत्री प्रेम कुमार के निर्देश के आलोक में सामूहिक रूप से बैठक की जा रही है. ताकि उन्नत कृषि में किसी तरह की चूक नहीं हो. डीएओ ने यह निर्देश दिया कि बाढ़ से जो धानों की क्षति हुई है.
उसके बाद अब कीट और ब्याधी का प्रकोप धान के फसल पर दिखना शुरू हो गया है. जिसके निदान के लिए किसानों की ओर से खरीदी जा रही कीटनाशी और फफूंदीनाशी पर कृषि विभाग अनुदान देगा. इसके लिए सुझाव भी जारी किया गया है. साथ ही, आदेश दिया की सभी कृषि समन्वक व किसान सलाहकार किसानों को उनके फसल के सुरक्षा के लिए सुझाव देंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे.