समारोह. कड़ी मेहनत करें, तभी होंगे कामयाब: डीएम
Advertisement
समय की पहचान ही सफलता का मूलमंत्र
समारोह. कड़ी मेहनत करें, तभी होंगे कामयाब: डीएम डीएम ने प्रशिक्षुओं के साथ छात्र जीवन के अनुभवों को बांटा, कहा- गांव व कस्बा के लोग भी छू सकते हैं ऊंचाई बेतिया : डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि गांव या छोटे शहरों से कुछ नहीं होता है. कामयाबी उन्हीं को मिलती है,जो प्रारंभिक […]
डीएम ने प्रशिक्षुओं के साथ छात्र जीवन के अनुभवों को बांटा, कहा- गांव व कस्बा के लोग भी छू सकते हैं ऊंचाई
बेतिया : डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि गांव या छोटे शहरों से कुछ नहीं होता है. कामयाबी उन्हीं को मिलती है,जो प्रारंभिक स्तर से ही कड़ी मेहनत करते हैं. समय की पहचान कर उसके साथ चलते हैं. वहीं सफलता की शिखर को छूते हैं. शनिवार को शहर के इंफोटेक कार्यालय परिसर में कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षु युवाओं के प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीएम डा़ॅ देवरे ने कही. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभा में निखार आता है. यह जिंदगी में कामयाबी का एक सबसे बड़ा मंत्र है.
किसी भी क्षेत्र में सफलता उसके लिए किये गये मेहनत पर ही निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि आज का समय प्रतियोगात्मक है. इसमें मांग के अनुसार अपने को अपडेट करते रहने से भी लाभ मिल पायेगा. डीएम ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों की चर्चा करते हुए कहा कि जब वे एक ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ाई कर मेडिकल में मुंबई पहुंचे, तो उनके लिए सब कुछ नया था. लेकिन कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम रहा कि आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि 16 से 30 वर्ष की उम्र ही होती है. कुछ कर गुजरने की. इसी उम्र में किसी को भी अपने लक्ष्य का चुनना बेहतर होता है. उस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ती हैं और युवा अपने
निर्धारित लक्ष्य एवं कैरियर के अनुसार अपने में बदलाव लाये. राज्य सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना युवाओं का बल आर्थिक हल के तहत संचालित हो रहे कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी)के तहत कंप्यूटर में प्रशिक्षण का युवा हर क्षेत्र में उपयोग कर सकते है. चाहे नौकरी के लिए आवेदन करने की बात हो या व्यावसायिक लाभ उठाने की बात हो.
अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हो इसका लाभ सभी में मिल सकता है. डीएम ने इंफोटेक के सफल छात्र -छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद उनमें बदलाव आना काबिले तारीफ है. इस दौरान डीएम ने सभी सफल प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया.कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेंद्र शरण ने किया. जबकि संचालन शबा खान ने किया. मौके पर डा़ॅ सुशील कुमार चौधरी, जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम, डीआरसीसी के प्रबंधक शैलेश पांडेय, अनिल दूबे, राघवेंद्र दूबे, शमशाद आलम, शकील अंसारी, जूही, सत्येंद्र शरण, अमित कुमार आदि मौजूद रहे.
केवाइपी में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को इन्फोटेक ने दिया टैबलेट पीसी
डीएम डा़ॅ निलेश रामचंद्र देवरे केवाइपी के प्रशिक्षण में बेहरत प्रदर्शन करने वाले छात्रों को टैबलेट पीसी देकर सम्मानित किया. छात्रों को इंफोटेक की ओर से पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पाने वालों को टैबलेट पीसी ज्योति कुमारी, अप्सारा कुमारी व तौफिक खान शामिल रहे. वहीं द्वितीय वालों को कलाई घड़ी एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये पेन ड्राईव भी पुरस्कार के
रूप में प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement