नरकटियागंज : जिले में आयी बाढ़ के कारण रेल ट्रैक धवस्त हो गया है. धवस्त रेल ट्रैक के कारण रेल परिचालन बंद होने से अब तक 66 लाख 65 हजार का नुकसान हुआ है. इतना बड़ा नुकसान नरकटियागंज में बाढ़ से पहली बार हुआ है.
Advertisement
रेल के परिचालन बंद होने से 67 लाख रुपये का नुकसान
नरकटियागंज : जिले में आयी बाढ़ के कारण रेल ट्रैक धवस्त हो गया है. धवस्त रेल ट्रैक के कारण रेल परिचालन बंद होने से अब तक 66 लाख 65 हजार का नुकसान हुआ है. इतना बड़ा नुकसान नरकटियागंज में बाढ़ से पहली बार हुआ है. इसकी जानकारी देते स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि […]
इसकी जानकारी देते स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि 13 अगस्त से 21 अगस्त तक नरकटियागंज रूट से किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ. जिससे आठ दिनों के बीच में रेलवे को नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेल खंड में ट्रेन का परिचालन होने तक रेलवे 34 लाख 65 हजार रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर से नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेल खंड में ट्रेन का परिचालन किया गया है. वहीं 21 अगस्त से 30 अगस्त तक 27 लाख का नुकसान हुआ है.
अब तक 17 दिनों में नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड में ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप है. स्टेशन प्रबंधक ने यह भी बताया कि 17 दिनों में नरकटियागंज टिकट काउंटर से अब तक लगभग पांच लाख रुपया का आरक्षण टिकट वापस हुआ है. उन्होंने बताया कि नरकटियागंज स्टेशन से प्रतिदिन लगभग साढ़े पांच हजार यात्रियों का आवागमन होता है. लेकिन ट्रेनों के परिचालन कम होने के कारण अभी यात्रियों का आवागमन काफी कम है.
शाम में शुरू हुई मुजफ्फरपुर के लिए सवारी गाड़ी : नरकटियागंज . नरकटियागंज मुजफ्फरपुर व पटना जाने के लिए इंटरसिटी समेत दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है़ इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह में पटना के लिए रवाना होगी़ जबकि सवारी गाड़ी शाम में यहां से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी़ इसकी जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि बाढ़ आने से 13 अगस्त को दस बजे उक्त ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था़ 18 दिन बाद इन दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है़
उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्रा से नरकटियागंज आने वाली 52001 इंटरसिटी एक्सप्रेस रात्रि में साढ़े बारह बजे आयेगी और यहीं ट्रेन 52002 बनकर सुबह 4.45 बजे में यहां से पाटलिपुत्रा के लिए प्रस्थान करेगी़ इसी प्रकार मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज 55213 सवारी गाड़ी शाम में यहां आएगी और यहीं गाड़ी 55220 बनकर नरकटियागंज से शाम आठ बजे प्रस्थान करेगी़
इन दोनों ट्रेनों का परिचालन होने से नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड में सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है़ 21 अगस्त को नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने के लिए सात जोड़ी ट्रेनों में महज दो तीन जोड़ी गाडि़यों का परिचालन किया गया़ इसमें छह दिन बाद ही एक जोड़ी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया़ जिससे यात्रियों को और परेशानी बढ गयी है़ पुन: परिचालन के बाद पांच दिनों एक जोड़ी सवारी गाड़ी अभी रद्द है़ हालांकि इंटरसिटी व शाम में सवारी गाड़ी परिचालन शुरू होने से काफी सुविधाएं बढ़ गयीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement