21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता पेट्रोल पंप की आड़ में चला रहा था स्पिरिट का धंधा! खुलासा

बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मार्ग के पिपरा सेखौना स्थित आरके पेट्रोल पंप से कच्चे स्पीरिट के साथ गिरफ्तार किये गये पंप कर्मियों ने पुलिस को दिये अपने इकबालिया बयान में बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक पंप संचालक सह जदयू नेता पेट्रोल-डीजल की आंड में कच्चे स्पिरीट का धंधा कराता था. पंप पर टैंकर में स्पिरिट […]

बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मार्ग के पिपरा सेखौना स्थित आरके पेट्रोल पंप से कच्चे स्पीरिट के साथ गिरफ्तार किये गये पंप कर्मियों ने पुलिस को दिये अपने इकबालिया बयान में बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक पंप संचालक सह जदयू नेता पेट्रोल-डीजल की आंड में कच्चे स्पिरीट का धंधा कराता था.

पंप पर टैंकर में स्पिरिट आते थे और यहां से रात के अंधेरे में उसे अनलोड कर जिले में सप्लाई की जाती थी. यह कारोबार काफी दिन से चल रहा था. अब छापेमारी के बाद मामला सामने आने के बाद पंप संचालक सह जदयू नेता फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

गिरफ्तार कर्मी मुफस्सिल थाना के गिधौरा बुधन बिंद, मोतीलाल प्रसाद, बिंदा बिंद, हरेंद्र प्रसाद, छोटेलाल साह आदि ने पुलिस पूछताछ में सिलसिलेवार इसका खुलासा किया है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आरके पेट्रोल पंप पर कच्चा स्पिरीट अनलोड और उसे जिले में सप्लाई करने का काम चल रहा था. इसमें पंप कर्मी भी इस कारोबार में जुटे थे. इसके एवज में उन्हें तनख्वाह के अलावे उपर से रकम मुहैया करायी जाती थी. किसी को इसकी भनक नहीं लगे. लिहाजा स्पिरिट लाने का कार्य डीजल-पेट्रोल के टैंकर में किया जाता था. बेहद साफगोई के साथ स्पिरीट से लदे टैंकर पुलिस को चकमा देते हुए पेट्रोल पंप पर आकर खड़े हो जाते थे. इंतजार रात की होती थी. जैसे ही माहौल में अंधेरा छा जाता था, वैसे ही एक नंबर के इस पेट्रोल पंप पर दो नंबर का वह धंधा शुरू हो जाता था.
जिसकी रोकथाम के लिए कड़े कानून बन चुके हैं. अब मामला पकड़ में आने के बाद हुए खुलासे बेहद चौकाने वाले हैं. कारण कि इस पूरे धंधे में जिस मास्टरमाइंड का नाम सामने आ रहा है, वह जदयू का नेता निकला है. लिहाजा पुलिस ने मामले में इस नेता के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में ब्रजेश कुमार समेत टैंकर चालक, मालिक, ट्रैक्टर मालिक, चालक, बाइक स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस को दिये बयान में गिरफ्तार पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया है कि टैंकरों में आये स्पिरिट को अनलोड कर 50-50 लीटर के प्लास्टिक जर्किंग में भरा जाना था. जर्किंग में भरने के बाद ट्रैक्टर-टेलर पर लोड कर अहवर शेखा टोला के जगीराहा निवासी रंजीत मुखिया के यहां भेजा जाना था. जहां स्पिरिट को शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था. इसके पहले एक माह पूर्व भी रंजीत के यहां स्पिरिट बेची गयी थी.
क्या है मामला : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के निर्देश पर पुलिस ने बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ पीपरा सेखौना स्थित आरके पेट्रोल पंप पर बुधवार की देर रात छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान दो टैंकर में लोड 32 हजार 6 सौ 32 लीटर कच्चा स्प्रीट जब्त की थी. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर-टेलर, उस पर लदे प्लास्टिक का जर्किंग व एक बाइक जब्त की थी. साथ ही सात पेट्रोल पंप कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. पंप से जो टैंकर जब्त की गयी थी. उसमें लौरिया एचपीसीएल चीनी मिल से 25 हजार लीटर लोड स्प्रीट का कागजात मिली थी. जबकि टैंकर को जगदीशपुर के रास्ते बिहटा स्पीट ले जाना था.
गिरफ्तार कर्मियों ने किया खुलासा, ईंधन के टैंकर में आती थी कच्ची स्पिरिट, पंप पर अनलोड कर क्षेत्रों में होती थी सप्लाई
काफी दिनों से चल रहा था यह धंधा, बुधवार को जगीराहा में स्पिरिट सप्लाई की थी तैयारी
उद्योग प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष सह पंप संचालक बृजेश कुमार की संलिप्तता आयी है सामने, कराता था कारोबार
स्पिरिट नहीं बरामद लिक्विड एथेनाल: जदयू
इस मामले में जदयू के जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि ब्रजेश कुमार कुशवाहा जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं. उनके पेट्रोल पंप से बरामद संदिग्ध लिक्विड, जिसे स्पिरीट बताया जा रहा है. वह एथेनाल है. लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें