बेतिया : जिला के बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के सहायतार्थ डीएम डाॅ निलेश देवरे द्वारा अपने निजी बैंक खाते से 51 हजार की राशि भेजे जाने के बाद अब जिले के विभिन्न संगठनों की ओर से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देने का सिलसिला शुरु हो गया है. इस क्रम में जिले के मझौलिया चीनी मिल के कर्मियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजा है. मझौलिया चीनी मिल के निदेशक सीएल शुक्ला एवं महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी ने सोमवार को डीएम से उनके कार्यालय कक्ष में भेंटकर उन्हें
एक लाख छियालिस हजार दो सौ छप्पन रुपये का चेक सौंपा. इधर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक अपर समाहर्ता मो अंसार अहमद की अध्यक्षता में हुई . जिसमें बासा के अधिकारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजने का निर्णय लिया. बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की सहमति दी है. बैठक में वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, कुमार सत्येंद्र यादव, डीआरडीए के निदेशक तारिक इकबाल समेत अन्य भी मौजूद थे.