सिकटा : सरकार की ओर से मिलनेवाले छात्रों के निवाले को शिक्षक हड़पने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका खुलासा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के औचक निरीक्षण के बाद हुआ. मामला कहीं और का नहीं. बल्कि प्रखंड मुख्यालय के सामने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सिकटा का है. हैरत की बात तो यह है कि विद्यालय कैंपस में ही बीआरसी में शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय है. गुरूवार को औचक निरीक्षण में गये वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष बबलू ने पाया कि रसोइया कक्ष में ताला लगा हुआ है.
बच्चों के लिए एमडीएम भोजन नहीं बना है. उन्होंने बताया कि जब इस बाबत एचएम से पूछताछ किया तो उन्होंने बहाना बनाना शुरू कर दिया. हालांकि विद्यालय प्रशासन के इस रवैये से लोगों में नाराजगी है. वार्ड सदस्य ने बताया कि पूर्व में भी कई बार एमडीएम बंद रहने की शिकायत मिली है.