प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में स्कूल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले होंगे सम्मानित
Advertisement
कल नगर भवन में सम्मानित होंगे मेधावी प्रतिभा सम्मान
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में स्कूल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले होंगे सम्मानित मैट्रिक व इंटर में टॉप थ्री व सीबीएसइ में टेन सीजीपीए लानेवालों का होगा सम्मान बेतिया : प्रतिभाएं छिपाये नहीं छिपतीं, एक दिन खुद-ब-खुद लोगों के बीच आ ही जाती है. प्रभात खबर समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें […]
मैट्रिक व इंटर में टॉप थ्री व सीबीएसइ में टेन सीजीपीए लानेवालों का होगा सम्मान
बेतिया : प्रतिभाएं छिपाये नहीं छिपतीं, एक दिन खुद-ब-खुद लोगों के बीच आ ही जाती है. प्रभात खबर समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है. ऐसे में एक बार फिर प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सैकड़ों प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने जा रहा है. इसके लिए 03 अगस्त गुरुवार को टाउन हाल में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सम्मान समारोह में वैसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा,
जिन्होंने 10 वीं एवं 12 वीं की वार्षिक परीक्षा- 2017 में विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो. विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैसे तीन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. जबकि सीबीएसइ से दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. 12वीं की परीक्षा में विद्यालय- महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. सके लिए प्रभात खबर ने स्कूलों में संपर्क कर छात्रों की सूची ली है, इसके अलावे लगातार विज्ञापन के माध्यम से मोबाइल नंबर प्रकाशित कर प्रधानाचार्यों को अपने स्कूल के छात्रों को सम्मानित कराने के लिए संपर्क करने के लिए भी अपील की जा चुकी है. सनित होने वाले छात्रों की लिस्ट आज अखबार में प्रकाशित की जा रही है. गुरूवार तीन अगस्त को सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जायेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को लेकर छात्रों में बेहद उत्साह है. छात्र फोन करने जानकारी जुटा रहे हैं.
ये हैं कार्यक्रम के प्रायोजक
हमारे सभी तरह के कार्यक्रमों में प्रायोजकों की भूमिका सराहनीय होती है. इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रुप में समाजसेवी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह की भूमिका प्रमुख है. इसके अलावे सह प्रायोजक के रूप में चनपटिया के प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र मांझी, बेतिया के रामलखन सिंह यादव कालेज, रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर, संत कोलम्बस हाई स्कूल, मैथ विजन, क्रियेटिव कम्प्यूटर, अभिनव प्रा़ आईटीआई, दूबे इंगलिश स्टडी सेंटर, सरस्वती विद्या मंदिर, मो़ सनाउल्लाह, न्यू होरिजन एकेडमी, ओपाईन फिजिक्स क्लासेज, न्यूटन क्लासेज, आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल खैरटिया, कैरियर कोचिंग तीन लालटेन चौक बेतिया, एडुकेयर कोचिंग इंस्टीट्यूट कमलनाथ कोचिंग कैंपस का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement