विरोध. गाड़ी को मोड़ कर दूसरे गेट से कराया गया प्रवेश
Advertisement
छात्रों के हंगामे से डेढ़ घंटे गाड़ी में बंद रहे कुलपति
विरोध. गाड़ी को मोड़ कर दूसरे गेट से कराया गया प्रवेश बेतिया : एमजेके कालेज में महारानी जानकी कुंवर की प्रतिमा के अनावरण के लिए पहुंचे बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्रों के विरोध का कड़ा सामना करना पड़ा. छात्रों की समस्या के निदान की मांग को लेकर छात्र संगठन अभाविप, छात्र जदयू और आईसा […]
बेतिया : एमजेके कालेज में महारानी जानकी कुंवर की प्रतिमा के अनावरण के लिए पहुंचे बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्रों के विरोध का कड़ा सामना करना पड़ा.
छात्रों की समस्या के निदान की मांग को लेकर छात्र संगठन अभाविप, छात्र जदयू और आईसा के कार्यकर्ता संयुक्त रुप से आंदोलन पर उतारु रहे. छात्र संगठनों ने कालेज के मुख्य द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. जिससे कुलपति डा़ अमरेंद्र नारायण यादव को करीब डेढ़ घंटे कालेज से बाहर अपने गाड़ी में ही रुकना पड़ा. छात्र कालेज प्रशासन पर छात्रों के शोषण का आरोप लगा रहे थे. साथ ही कुलपति वापस जाओ के नारे भी लगा रहे थे.
स्थानीय प्राध्यापकों एलएस कालेज के प्राचार्य, एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान के बार बार समझाने के बाद भी छात्र नही मानें और नारेबाजी करते रहे. बाद में वीसी को कालेज दूसरे गेट से अंदर लाया गया. लेकिन यहां भी प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर छात्रों ने गेट को घेर लिया. बाद में वीसी स्वंय छात्रों से वार्ता करने पहुंचे और उन्होंने उन्हें अंदर बुलाया. किसी प्रकार पुलिस व एनसीसी कैडेटो के अभिरक्षा में वीसी व अन्य अतिथि प्राचार्य कक्ष तक पहुंचे. जहां छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से वीसी ने वार्ता की. और उनके समस्याओं को यथाशीघ्र हल करने का आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं गतिरोध समाप्त हुआ और करीब दो घंटे विलंब से अनावरण कार्यक्रम की शुरूआत हो सकी.
छात्रों की मांगो में कम से कम 180 दिन की पढ़ाई सुनिश्चित करने, 40 दिनों के अंदर परीक्षा फल का प्रकाशित करने, पीजी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा जिला मुख्यालय में आयोजित करने, जिला में स्नाकोत्तर के सभी संकायों की पढ़ाई सुनिश्चित करने, जिले में विश्वविद्यालय की शाखा खोलने, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार करने, छात्राओं की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने, छात्रों के मूलभूत सुविधाएं( पेयजल, शौचालय, साइकिल स्टैंड) का प्रबंध शीघ्र करने, छात्रावासों से अवैध कब्जा हटाने की मांग शामिल रही. अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार शिक्षा के गिरते स्तर एवं अराजक की स्थिति से छात्रों का भविष्य दाव पर लगा है. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्र हितों की अनदेखी कर रहा है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव में विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र केवल डिग्री पाकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. डिग्री के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय का खाक छानना पड़ता है. हर काम के लिए छात्रों से पैसा वसूला जाता है. डिग्री के नाम पर छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है. छात्रों का नेतृत्व राहुल पांडेय, रवि पटेल, छात्र नेता अभिषेक कुमार, आईसा के अभिमन्यु कुमार राव, कृष्णमोहन प्रसाद, छात्र जदयू के शशि कुशवाहा, अजय कुमार यादव आदि कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement